सीरत ए मसीह
सीरत ए मसीह
दुनिया में ग़ालबन इस से ज़्यादा मुहय्यिरुल-उक़ूल (अक़्लों को हैरान करने वाला) कोई अम्र नहीं होगा कि इल्म व तहज़ीब से दूर उफ़्तादा मुल्क कन्आन (मौजूदा फ़लस्तीन) के एक जाहिल और हक़ीर सूबा गलील के एक मामूली ग़रीब घराने में एक ऐसी शख़्सियत पैदा हुई जिसकी तालीम और शख़्सियत ने दुनिया की काया पलट दी। उन्होंने ग़ालिबन सिर्फ तीन साल तक गलील के मछोओं (मछुवारों) और दिहक़ानों (गवांरों) में तौबा और परवरदिगार की मुहब्बत और दीन-ए-ईलाही की तब्लीग़ फ़रमाई। लेकिन ये तालीम इस क़द्र-ए-दिल पज़ीर और मूसिर (असरदार) साबित हुई कि चंद सालों के अंदर इस की गूंज हमको अक़्साए आलम तक सुनाई देती है। चार सदीयों के अंदर अंदर उन्होंने शाह व गदा, आलिम व जाहिल, आक़ा और ग़ुलाम को अपना गरवीदा और शैदाई बना लिया। उन्होंने दो हज़ार साल के अरसा में दुनिया के तमाम ममालिक में करोड़ों इन्सानों का मेल अपने ख़ालिक़ से करा दिया और ऐसी मुक़द्दस और बर्गुज़ीदा हस्तियाँ पैदा कर दीं जो ज़मीन का नमक थीं। क़यासिरों (बादशाहों) ने ज़ोर व ज़ुल्म, अक़ूबत व ताज़ीब के ज़रीये उन की तालीम को मिटाना चाहा लेकिन वो ख़ुद मिट गए। दुनिया के सरदारोँ और सुल्तानों ने उन के ख़िलाफ़ प्रिए बाँधे लेकिन वो मग़्लूब ना हुई। हर दुश्मन दम वा अपसीने हसरत के साथ यही कहता मर गया। “ए गलीली आप फ़ातिह रहे जहां कहीं ये तालीम दी गई उस के आफ़्ताबी नूर ने ज़ुल्मत को मिटा दिया। जो शख़्स “दुनिया के नूर” का पैरौ हो गया इस से तारीकी कोसों दूर भागी। बतालत और जहालत का क़िला क़ुमाअ हो गया और हक़ की रोशनी हर जानिब फैल गई। तारीख़ सिकंदरिया के एक आलिम के अल्फ़ाज़ की सदाक़त की गवाह है कि “हमारे उस्ताद सय्यदना ईसा मसीह कलिमतुल्लाह तमाम बनीनौ इन्सान के हादी और रहनुमा हैं।