क्या ज़रूर है कि मोअजिज़ा भी इल्हाम या रिसालत के साथ हो?

Is Miracle part of Inspiration?

क्या ज़रूर है कि मोअजिज़ा भी इल्हाम या रिसालत के साथ हो?
By

Rev K.C.Chatterji
पादरी के॰ सी॰ चटर्जी
Published in Nur-i-Afshan July 11, 1889

मत्बूआ 11, जुलाई 1889 ई॰
इस सवाल के मुख़्तलिफ़ जवाब दीए गए हैं बाज़ों के ख़्याल में ये है कि मोअजिज़ा बिल्कुल ज़रूर नहीं है लेकिन बाअज़ सोचते हैं कि मोअजिज़ा निहायत ज़रूरी है। मेरा यक़ीन इस दूसरी राय के साथ मुत्तफ़िक़ है और मैं ख़्याल करता हूँ कि मोअजिज़ा के सिवाए इल्हाम बा-रिसालत क़तई सबूत को नहीं पहुंचता इल्हाम या रिसालत से यहां वह इन्किशाफ़ या मुकाशफ़ा या इल्हाम मुराद है जो सीधा ख़ुदा की तरफ़ से ग़ैर फ़ित्री तौर पर है नबी पर ज़ाहिर होता है या वह कामिल और बे नुक्स ख़ुदा की मर्ज़ी का ज़हूर जो नबी या रसूल को सीधा ख़ुदा की तरफ़ से मिलता है इस क़िस्म के इल्हाम या वही का तमाम ग़ैर फ़ित्री मज़्हबों के बानी कारों ने दावा किया है। मसलन ऐसा दावा बाइबल के तमाम नबियों से और अहले इस्लाम के पैग़म्बर से भी देखा जाता है हिंदू मज़्हब के मुनी (ज़ाहिद, तपस्वी) और रखियों की निस्बत भी ऐसा ही यक़ीन है हमारी समझ में अगर इस क़िस्म का इल्हाम ख़ुदा की तरफ़ से मुम्किन है या वक़ूअ में आया है तो ये भी ज़रूर है कि मोअजिज़ा उस के साथ हो क्योंकि बग़ैर मोअजिज़े के इस क़िस्म का इल्हाम क़ाबिल-ए-एतिबार नहीं हो सकता। इल्हाम का मतलब भी ये है कि हम पर वो बात ज़ाहिर की जाये जिसको हम अक़्ल से नहीं पा सकते सो वो ज़ाती अक़्ल से बईद है और अक़्ल उस के सबूत देने में कासिर है। पस इस वास्ते ज़रूर है कि और कोई वसीला हो या निशान उस की तस्दीक़ के वास्ते हो कि वो सच-मुच ख़ुदा की तरफ़ से है ना कि उन की बिगड़ी हुई अक़्ल का नतीजा है और वह निशान मोअजिज़ा के सिवा और कुछ नहीं हो सकता।

मैं इक़रार करता हूँ कि इल्हाम नबियों के दिल में अलक़ा (ख़ुदा की तरफ़ से दिल में डाली हुई बात) हो सकता है बे ज़हूर मोअजिज़ा के ख़ुदाए क़ादिर-ए-मुतलक़ है और इन्सान के दिलों का ऐसा ही मालिक है जैसे उन के अजसाम का वह अपनी आम परवर्दीगारी में हमेशा इन्सान के दिल में ख़्याल और फ़िक्र पैदा करता है इस तरह अगर वो चाहे तो एजाज़ी तौर पर किसी ख़ास अम्र की निस्बत इन्सान के दिल में ख़्याल पैदा कर सकता है ऐसे ख़्याल का नाम इल्हाम है। जब ऐसा ख़्याल इन्सान के दिल में पैदा हो गया है तो हम किस दलील से जान सकते हैं कि वो ख़याल-ए-ख़ुदा की तरफ़ से है ना कि इन्सान के दिमाग़ का नतीजा कोई दलील मौजूद नहीं है ख़ुद उसी आदमी को जिसके दिल में ख़्याल पैदा हुआ है इत्मीनान नहीं हो सकता कि ये ख़याल-ए-ख़ुदा की तरफ़ से है और इस की ज़ात से नहीं पैदा हुआ सबूत इतना है कि इस के दिल में ख़्याल पैदा हुआ है मगर वो ये नहीं जानता कि इस ख़्याल का चशमा कौन सा है जब तक कि ख़ुदा की तरफ़ से होने का कोई ख़ास निशान ज़ाहिर ना हो। मसलन किसी नबी या रसूल के दिल में ये ख़्याल पैदा हुआ है कि कुल दुनिया के गुनाहों के लिए कफ़्फ़ारा किया गया है किस तरह वो नबी या उस के सुनने वाले जान सकते हैं कि ये ख़याल ख़ुदा की तरफ़ से है। एक सरगर्म तबीयत का आदमी शायद मान ले कि ऐसा ख़याल ख़ुदा की तरफ़ से है लेकिन कोई अक़्लमंद आदमी उस को क़ुबूल नहीं कर सकता जब तक कि उस को कोई सनद ना मिले। इस बात को अच्छी तरह समझाने के लिए मैं एक मिसाल देता हूँ पिछले ज़माने में नबियों पर ज़ाहिर हो गया था कि शहर अविर और बाबुल जो उन दिनों में निहायत शान व शौकत में थे बर्बाद हो जाऐंगे या बनी-इस्राईल असीर (क़ैदी) किए जाऐंगे ऐसा ख़्याल नबियों के दिलों में उठना कुछ अजीब नहीं था क्योंकि शहर बर्बाद हो जाया करते हैं और कौमें भी असीर (क़ैदी) हो जाया करती हैं इस का नबी के दिल में पैदा हो जाना उस की सच्चाई का सबूत नहीं है उस की सच्चाई तब ही मंज़ूर हुई जब कि उन के कलाम के मुताबिक़ वो शहर ग़ारत हुए और बनी-इस्राईल मुक़य्यद पैशन गोई का पूरा होना उस की सच्चाई का सबूत है लेकिन इस क़िस्म का सबूत हम इल्हामी ताअलीम की निस्बत नहीं पा सकते इस के लिए कोई और सबूत दरकार होगा और वह सबूत मेरी दानिस्त में सिवाए मोअजिज़ा के और कुछ नहीं हो सकता।

और एक मिसाल सुनो अठारह सौ बरस हुए मुल्क यहूदा में एक शख़्स सादिक़ ज़िंदगी की अजीब लियाक़त का ज़ाहिर हुआ उस ने बहुत सी बातें ख़ुदा की ज़ात और सिफ़ात और इन्सान की चाल-चलन की निस्बत सिखाई उस के साथ साथ उस ने ये भी फ़रमाया कि मेरी पैदाइश के पेशतर अज़ल में ख़ुदा के साथ जलाल की हालत में था मैं ख़ुदा का इकलौता बेटा हूँ दुनिया और कुछ इस में है मेरे वसीले बना है मैं आस्मान से उतरा हूँ और इन्सान की शक्ल और ज़ात को इख़्तियार कर लिया है ताकि मैं ख़ुदा का बर्रा हो कर दुनिया का गुनाह अपने ऊपर उठा लूं, मैं आम आदमीयों की मानिंद नहीं हूँ मेरा इलाक़ा आदम ज़ाद से अजीब व अजाज़ी है मेरे ही वसीले से इन्सान ख़ुदा के पास पहुंच सकता है, मैं एक पोशीदा बादशाही का सर हूँ जिसमें हर क़ौम और हर मुल्क के लोग शामिल हैं, मैं सलीबी मौत उठा कर आसमान पर वापिस जाऊँगा ताकि अपने लोगों की रिहायश के लिए मकान तैयार करूं दुनिया की अख़ीर में फिर मैं आऊँगा और सब मुर्दों और ज़िंदों का इन्साफ़ करुंगा उस वक़्त सारे जो क़ब्रों में हैं मेरी आवाज़ सुनेगे और निकलेंगे जिन्हों ने नेकी की है ज़िंदगी की क़ियामत के वास्ते और जिन्हों ने बदी की है सज़ा की क़ियामत के लिए। इस अजीब बयान के तस्दीक़ में अगर ये शख़्स कोई निशान ना दिखलाए बल्कि फ़क़ज़ अपने कलाम के ज़ोर से वक़्त ब वक़्त और जगह-बजगह इस को बयान करता है तब हम इस आदमी की निस्बत क्या सोचेंगे बिलाशक और बिलाशुब्हा हर एक अक़्लमंद आदमी उस को पागल और दीवाना समझेगा और ख़्याल करेगा इस के दिमाग़ में ख़लल है सिवाए इस के और क्या उस की निस्बत ख़्याल कर सकते हैं? अगर वो हमारे ही मुवाफ़िक़ गोश्त और अस्तख्वान (हड्डी) से बना हुआ हो और अपनी ज़िंदगी में ऐसी ही बातें ज़ाहिर करता हो जैसे आम इन्सान की ज़िंदगी में दिखाई देती हैं बिलाशक हम इस निस्बत सोचेंगे कि अगरचे ये आदमी दीनदार और ख़ुदा परस्त है तो भी किसी तरह ना किसी तरह उस के दिमाग़ में ख़लल आ गया और इस ख़लल के जोश से इस क़िस्म की गुफ़्तगु कर रहा है लेकिन अगर वह शख़्स इस अपने अजीब दाअवे की तस्दीक़ में मोअजिज़ा को दिखाये ऐसा मोअजिज़ा जो फ़क़त ईलाही मदद से ज़ाहिर हो सकता है तो हम बिलाशक उस की गुफ़तार को मोअतबर जानेगे और उस पर यक़ीन करेंगे सिवाए मोअजिज़ा के हमें और कोई सूरत नज़र आती जिससे हम उस की रिसालत या इल्हाम क़ुबूल करें।

बाअज़ कहते हैं कि ताअलीम की ख़ूबी और सदाक़त इल्हाम की पूरी शहादत में हैं इस बात को मंज़ूर नहीं कर सकता मैं इक़रार करता हूँ कि ताअलीम की ख़ूबी और सदाक़त ख़ुद उस की सच्चाई पर दलालत करती है यानी ये ज़ाहिर करती है कि वो ताअलीम ख़ुदा की मर्ज़ी और हुक्म के मुताबिक़ है क्योंकि सच्चाई आप में अपनी गवाही है लेकिन हरगिज़ ताअलीम की ख़ूबी और सदाक़त ताअलीम देने वाले रिसालत या इल्हाम पर दलालत नहीं करती यानी वो साबित नहीं कर सकती कि ताअलीम देने वाला ख़ुदा की तरफ़ से ख़ास तौर पर भेजा हुआ है या इल्हाम या वही से बोल रहा है इस से फ़क़त ये ज़ाहिर होता है कि ताअलीम देने वाला नेक बंदा है जो ख़ुदा के राह की हिदायत करता है। दुनिया में इस क़िस्म के हज़ार-हा दीनी मुअल्लिम हैं जो नेक और बे नुक्स ताअलीम देते हैं लेकिन हम उन को रसूल नहीं कह सकते जब तक कि वो कोई सनद पेश ना करें जिससे ज़ाहिर हो कि वो ताअलीम ख़ुदा की तरफ़ से सीधी उस को हासिल है। मसअला तेरह सौ (1300) बरस हुए कि एक आली दिमाग़ और सर गर्म आदमी बुत परस्त अरबियों में ज़ाहिर हुआ और उस ने उन को बड़े ज़ोरावर क़ुव्वत के साथ तौहीद और वहदानीयत की ताअलीम दी ये ताअलीम निहायत ख़ूब और सच्ची है इस को सुनते ही उस मुल्क के लोगों ने क़ुबूल कर लिया, ये ऐसी ताअलीम है जिसको हमारी अक़्ल और तमीज़ तस्लीम कर लेती है और क़रार देती है कि ये ताअलीम ख़ुदा की मर्ज़ी और हुक्म के मुवाफ़िक़ है लेकिन इस से ये नहीं साबित होता कि इस ताअलीम का देने वाला इस को सीधा ख़ुदा की तरफ़ से बज़रीया वही यानी जिब्राईल फ़रिश्ते से हासिल करता रहा अगर उस ने इस-इस तौर पर हासिल किया तो और किसी सनद से साबित होगा। लेकिन इस से हरगिज़ नहीं कि वो उम्दा ताअलीम और सच्ची है गुमान तो ये है कि मुहम्मद साहब ने इस ताअलीम को नेचर पर ग़ौर करने से और अपने दिल की गवाही पर फ़िक्र करने से यक़ीन किया और ये ही बहुतों का गुमान है कि उन्हों ने इस ताअलीम को यहूदी और ईसाईयों से हासिल किया ये गुमान हमारे दिल से हरगिज़ ना जाएगा जब तक कोई कामिल निशान नज़र ना पड़े जिस इस गुमान का बुतलान साबित हुआ और ये ज़ाहिर हो कि ज़रूर ये बात मुहम्मद साहब के ऊपर ख़ुदा की तरफ़ से फ़ित्रती तौर पर नाज़िल हुई।

और जैसी ताअलीम की ख़ूबी और सदाक़त ताअलीम देने वाले की रिसालत पर दलालत नहीं करती इस तरह ताअलीम दहिंदा की पाक और बेऐब ज़िंदगी इस बात की तस्दीक़ के लिए काफ़ी नहीं पहले तो इसलिए कि किसी बशर की ज़िंदगी बिल्कुल पाक और बेऐब साबित होनी मेरी दानिस्त में नामुम्किन है। नामुम्किन इसलिए कि बेऐबी और पाकीज़गी ना सिर्फ ज़ाहिरी अम्वार और बैरूनी हालत पर बल्कि उस के अंदरूनी ख़्याल और तबीयत पर मौक़ूफ़ है उस के इरादे और नियत पर जिससे वो बैरूनी काम करता है और कौन इन्सान दूसरे इन्सान की अंदरूनी हाल का फ़ैसला कर सकता है दिल और गुर्दों का जांचने वाला फ़क़त ख़ुदा है। दूसरा फ़र्ज़ करो कि किसी आदमी की कामिल पाकीज़गी और बेऐबी साबित हो तो भी ये उस के इल्हाम और रिसालत पर गवाही नहीं हो सकती फ़क़त इतना ही साबित हुआ है कि वो ख़ुदा की दरगाह में मक़्बूल और पसंदीदा है। वो सच बोलने वाला है, यानी जैसे उस का यक़ीन है वह बयान करता है। लेकिन ये साबित नहीं हुआ और उस का यक़ीन हर एक अम्र में सच्चा है और उस ने धोका नहीं खाया या उस के दिमाग़ में किसी क़िस्म का ख़लल नहीं और वो जो इल्हाम का दावा करता है ये दावा उस के मालीखूलिया (पागलपन) का नतीजा नहीं है जब तक ये साबित ना हो तब तक उस का इल्हाम का दावा हरगिज़ क़ाबिल पज़ीराई नहीं।

तीसरा बाअज़ कहते हैं कि किसी मज़्हब की पाक तासीर और कामयाबी उस के इल्हामी होने पर दलालत करती है बेशक क़ुबूल करता हूँ कि जिस मज़्हब की तासीर पाक है यानी हमको गुनाह से अलग कर के ख़ुदा की तरफ़ पहुंचाना है वह मज़्हब पाक और ख़ुदा की तरफ़ से है पेड़ अपने फलों से पहचाना जाता है और दवा की ख़ूबी उस के तजुर्बा से, लेकिन साबित नहीं होता कि वो मज़्हब ख़ुदा की तरफ़ से किस तौर पर है फ़ित्री तौर पर या ग़ैर फ़ित्री किसी मज़्हब की पाक तासीर उस की ताअलीम पर दलालत करती है और ये भी बताती है कि उस के पैरो सच्चे हैं और उस की ताअलीम पर अमल करते हैं लेकिन इस से ये नहीं साबित होता कि उस मज़्हब की ताअलीम देने वाले ने वो ताअलीम सीधी राह-ए-रास्त ख़ुदा से पाई है। इस बात के लिए दीगर सनद ज़रूर है और मेरी समझ में वो सनद बजुज़ मोअजिज़ा के और कुछ नहीं हो सकती।

मैं अंदरूनी दलील की हक़ारत नहीं करता ना उस को बेफ़ाइदा जानता हूँ वो अपनी जगह में निहायत ज़रूर और कारगिर है ऐसी ज़रूर है कि बुदून (बग़ैर) उस के मोअजिज़ा भी मुसर्रिफ़ और निकम्मा है उस के वसीले से ताअलीम की ख़ूबी और सदाक़त ज़ाहिर होती है। ख़ुद ख़ुदावंद यसूअ मसीह ने फ़रमाया है वो शख़्स जो ख़ुदा की मर्ज़ी पर चलता है जानेगा कि मेरी ताअलीम ख़ुदा की यक़ीनन सच्चाई का सबसे बड़ा सबूत ख़ुद सच्चाई है जैसा पेशतर मस्तूर हुआ और नेकी ख़ुद अपने लिए सबसे पुख़्ता दलील है अंदरूनी दलील से ये साबित होता है कि ताअलीम का देने वाला बंदा ख़ुदा और नेक है ना बंदा शैतान जब इस क़द्र साबित हो गया हो तो उस वक़्त बैरूनी दलील की हाजत पड़ेगी वह मोअजिज़ा और पैशन गोई है जब नेक और पाक ताअलीम देने वाला दाअवा करता है कि मेरी ताअलीम मेरी अपनी नहीं ना मैंने किसी बशर से हासिल की है बल्कि उस को सीधा बज़रीया इल्हाम या वही ख़ुदा की तरफ़ से पाया है और अपने दाअवे के सबूत में मोअजिज़ा या पैशन गोई पेश करता है तब हम उस को ख़ुदा का रसूल या-नबी मंज़ूर करते हैं नहीं तो फ़क़त पाक मुर्शिद या ताअलीम दहिंदा जानेंगे।

मुताबिक़ तहरीर बाला के हम बाइबल में ये पढ़ते हैं कि जब ख़ुदा ने अपनी पाक मर्ज़ी का फ़ौक़ुल आदत या ग़ैर फ़ित्री तौर पर ज़हूर किया तब उन को मोअजिज़ा और पैशन गोई के साथ भेजा और उन्हों ने ख़ुद अपनी रिसालत के सबूत में और ईलाही रिफ़ाक़त के ज़ाहिर करने में उन को पेश किया। इंजील में हम पढ़ते हैं कि ख़ुदा ने रसूलों की गवाही को निशानों और अजाइबात और मुख़्तलिफ़ मोअजज़ों और रूहुल-क़ुद्दुस की नेअमतों से तस्दीक़ किया और ख़ुद हमारे ख़ुदावंद यसूअ मसीह की निस्बत जिसमें उलूहियत का कमाल बसता था ये बयान हुआ कि उस का ख़ुदा की तरफ़ से होना साबित हुआ इन मोअजज़ों और निशानों और अजनबियों से जो ख़ुदा ने उस की मार्फ़त दिखलाएँ और मसीह ने आप लोगों के सामने मोअजज़ों को क़तई रिसालत के सबूत में पेश किया देखो (यूहन्ना 5:20-21) मुझ पास यूहन्ना की गवाही से एक बड़ी गवाही है इसलिए कि ये काम जो बाप ने मुझे सौंपे हैं ताकि पूरे करूँ यानी ये काम जो मैं करता हूँ मुझ पर गवाही देते हैं कि बाप ने मुझे भेजा है। फिर (यूहन्ना 10:25) यसूअ ने उन्हें जवाब दिया कि मैंने तो तुम्हें कहा और तुमने यक़ीन ना किया जो काम मैं अपने बाप के नाम से करता हूँ ये मेरे गवाह हैं और इसी (बाब की 38) पर नज़र करो अगर मैं अपने बाप का कलाम करता हूँ तो अगरचे मुझ पर ईमान ना लाओ तो भी कामों पर ईमान लाओ ताकि तुम जानो और यक़ीन करो कि बाप मुझमें है और मैं उस में हूँ।

मुहम्मदी मज़्हब के इल्हामी या फ़ौक़ुल आदत होने की इस क़िस्म की क़तई दलील नहीं इसलिए मेरी समझ में उस की बुनियाद ख़ाम और ना माक़ूल है अहले इस्लाम मुहम्मद साहब की रिसालत यानी ग़ैर फ़ित्री तौर पर ख़ुदा की तरफ़ से मुक़र्रर हो कर दुनिया में आना फ़क़त मुहम्मद साहब के दाअवे से क़ुबूल करते हैं इस क़िस्म का यक़ीन मेरी समझ में कमज़ोर और नामाक़ूल है। मुहम्मदी मज़्हब की क़ुव्वत और उम्मीद हाल के ज़माने में कैसा ही क्यों ना हों हमें पूरा यक़ीन है कि अक़्ल और तक़रीर के इल्म में जब मुहम्मदी लोग तरक़्क़ी करेंगे तब ज़रूर उन के यक़ीन की बुनियाद टूट जाएगी क्योंकि ज़ाती उनका यक़ीन बे बुनियाद है बेशक अगर मुहम्मद साहब चाहता तो मोअजज़े का दाअवा करता लेकिन उन्हों ने ऐसा दाअवा नहीं किया फ़क़त अपना कलाम अपनी नबुव्वत के दाअवे में पेश किया है हमारी समझ में इस क़िस्म का दावा ताअलीम याफ़्ता और शाबस्ता लोग कभी क़ुबूल नहीं करेंगे इस का नतीजा इन दो बातों से एक ज़रूर होगा या वह बिल्कुल मुहम्मदी मज़्हब पर से यक़ीन उठा लेंगे या उस को ऐसा बना लेंगे जिससे फ़क़त वह नेचरी मज़्हब रह जाएगा। हर एक ग़ैर फ़ित्री दाअवा और ताअलीम को रद्द* कर देंगा और फ़क़त उस को मुहम्मदी मज़्हब क़रार देंगे जिसको नेचर या फ़ित्रत क़ुबूल कर लेती है चुनान्चे उस आज कल ऐसा ही ताअलीम-याफ़्ता मुहम्मदियों के बीच में रहा है यानी सय्यद अहमद ख़ान साहब के पैराओं के दर्मियान।

Facebook Twitter Whatsapp Linkedin Pinterest

ग्रेशीन मिथ्यालोजी

Greek Mythology

ग्रेशीन मिथ्यालोजी
By

One Disciple
एक शागिर्द
Published in Nur-i-Afshan June 20, 1889

मत्बूआ 20, जून 1889 ई॰
जब हमारी नज़र दुनिया के बेशुमार मज़ाहिब और मुख़्तलिफ़ क़िस्म के अक़ीदों पर पड़ती है जब कि हम देखते हैं कि इस मुआमले में कितना कुछ इख़्तिलाफ़ राय हैं। तो तबीयत हैरान और अक़्ल परेशान हो जाती है। और दिल बड़े तफ़क्कुरात (फ़िक्र व सोच बिचार) में पड़ जाता है और दिल में ख़्याल आता है कि क्या ये सब ख़यालात जो किसी ना किसी आक़िल व आलिम व फ़ाज़िल ने हर एक मज़्हब की बाबत ज़ाहिर किए हैं ठीक ना होंगे। अगर हमारी अक़्ल थोड़ी सी या ना-मुकम्मल हो लेकिन क्या उन दानाओं की अक़्ल व फ़हम जो हमसे कैसी बढ़कर थी इस बारे में क़ाबिल-ए-क़दर के ना होगी क्या ये या वो मज़्हब जिसके बानी-मबानी फ़ुलाने या फ़ुलाने थे सच्चा ना होगा। और अगर नहीं तो क्यूँ-कर उन की अक़्लें जो ऐसे दाना और फ़ाज़िल थे धोका खा सकती थीं। और जिन्हों ने बड़े बड़े साईंस दर्याफ़्त किए क्या इस एक ख़ास बात के बारे में ग़लती खा सकते थे। तो उस के बारे में हमको पाक कलाम इंजील मुक़द्दस की एक आयत याद आती है। (1 कुरिन्थियों 1:21) में मर्क़ूम है कि :-

“दुनिया ने अपनी हिक्मत से ख़ुदावंद को ना पहचाना। बल्कि ये भी लिखा है कि क्या ख़ुदा ने इस दुनिया की हिक्मत बेवक़ूफ़ी नहीं ठहराया।”

हाँ ये बात साफ़ साबित होती है। जब हम उन के मज़हबी अकाइदे से वाक़िफ़ होते हैं और उन के उसूलों को पढ़ते हैं और दानाओं की दानाई की तरफ़ ज़रा ग़ौर करते हैं तो कोई ना कोई ग़लत ख़्याल उन की बातों में ज़रूर ही मिला हुआ पाते हैं जिससे ये पाक कलाम का फ़र्मान *बिलकुल सादिक़ ठहराता है। चुनान्चे हम इस बात की तस्दीक़ जे़ल के बयान से करेंगे। जिस वक़्त कि मुल़्क यूनान अक़्ल व दानाई में तमाम दुनिया में बेनज़ीर था और बड़े-बड़े आलिम व फ़ाज़िल यूनानी हुकमा मौजूद थे। उस वक़्त उनका मज़्हब बिल्कुल बुत परस्ती था। और उन के ख़यालात दर बाब मज़्हब बड़े अजीब व ग़रीब थे जिनका हम उस वक़्त कुछ मुख़्तसरन बयान करते हैं।

उस वक़्त यूनानी तीन क़िस्म के दैवते मानते थे।

(अव्वल) सेलेशल यानी आस्मानी।)

(दुवम) मीरें यानी बहरी।)

(सोम) अंज़रनिल यानी दोज़ख़ी।)

उन के ख़्याल में पहली क़िस्म के देवतें आस्मान पर रहते थे। और दूसरी क़िस्म के समुंद्र में और तीसरी क़िस्म के ज़मीन के नीचे मुहीब जगह में रहते थे। और इन के सिवा और बहुत क़िस्म के छोटे-छोटे देवतें माने जाते थे जो उन के ख़्याल में जंगलों और नदी नालों में सुकूनत करते थे पहली क़िस्म के देवतें ये थे। जोपटीर, अपलो, मार्स, मरकरी, बीकस, वलकन, जोनो, मिज़वा, वनीस, डायना, केरस और सीटा और उन सब के इख़्तियार में मुख़्तलिफ़ काम बताते थे। मसलन गरज और बिजली जब गिरती थी तो ख़्याल करते थे, कि जो पीटर नाराज़ हो गया। और सूरज की गर्दिश का ख़्याल था कि अपलो देवता उस को चलाता है। मार्स लड़ाई का देवता समझाता था। वीनस ख़ूबसूरती का। मरकरी चोरों का देवता। और बेकस शराबियों का देवता ख़्याल किया जाता था वग़ैरह-वग़ैरह।

दूसरी क़िस्म के देवतें भी बहुत थे। मगर उन में से नेपच्यून सब का सरदार था उस की सवारी की गाड़ी बड़ी अजीब थी। और उस के घोड़ों की दुमें मछलीयों की दुमों की मानिंद थीं। और जब कभी वो सैर करता था तो तमाम देवतें उस के इर्द-गिर्द जमा हो जाते थे।

तीसरी क़िस्म का देवता प्लूटो था, जो ज़मीन के नीचे मुहीब जगह में रहता था। और एक ख़ौफ़नाक और डरावनी शक्ल में गंधक के एक बड़े तख़्त पर बैठता था।

मुंदरजा-बाला बयान से साफ़ ज़ाहिर होता है कि ऐसे इल्म व अक़्ल के ज़माने में भी मुल्क यूनान एक गहिरी जहालत और तारीकी के बड़े भंवर में पड़ा हुआ था। और बावजूद बड़े-बड़े हुकमा व फुज़ला के ये वाहीयात ख़यालात *फैले हुए थे। क्यों अक़्ल की रोशनी ने उन को दूर ना किया। और उन की बुत परस्ती को ना मिटाया सबब इस का सिवा इस के और कुछ नहीं कि दुनिया की हिक्मत ख़ुदा को पहचान नहीं सकती। और इसलिए वो ख़ुदा की बातों की हक़ीक़त से महरूम रहे। अब ऐसा ही बल्कि इस से बदतर हाल और तमाम मुल्कों का भी है। ख़ुसूसुन हमारे मुल्क हिन्दुस्तान का भी अब तक यही हाल है, कि अपनी बुत परस्ती और वहमात परस्ती से आँख नहीं खोलता और अगर कुछ ज़र्रा सी बेदार भी होता है लेकिन फिर भी एक बड़ी भारी ग़फ़लत की नींद में ख़र्राटे मारता है। हालाँकि इल्म व अक़्ल ने ज़माने में बड़ी तरक़्क़ी हासिल की है और सैंकड़ों हज़ारों आर्टस पढ़े गए हैं। और बड़ी-बड़ी डिग्रियां भी हासिल की हैं। मगर मज़्हब की बाबत वही पुराने और वही ख़यालात भरे हुए हैं। अगरचे ताअलीम याफ़्तह नव-जवानों ने बहुत कुछ सई व कोशिश भी की है। और कहीं नेचरी कहीं ब्रहमवावर कहीं कुछ बन बैठे हैं। मगर ताहम अपनी अक़्ल व दानाई के सबब सच और हक़ीक़त को पा नहीं सकते। क्योंकि वो असलीयत अक़्ल के अहाते में नहीं बल्कि अक़्ल से बरतर औरा फ़ज़्ल है और वो ये है कि जब अक़्ल इस अम्र में बिल्कुल बेकार रह गई थी तो ख़ुदा की ये मर्ज़ी हुई कि मुनादी की बेवक़ूफ़ी से ईमान वालों को बचाए। (1 कुरिन्थियों 2:21) और वो मुनादी क्या है? ये कि मसीह मस्लूब पर ईमान ला तो तू नजात पाएगा। क्योंकि वो तेरे गुनाह के बदले क़ुर्बान हुआ।

शाही दावत का देने वाला

The Royal Invitation

शाही दावत का देने वाला

By

One Disciple

एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan August 22, 1889

नूर – अफ़शाँ मत्बूआ 22 , अगस्त 1889 ई ॰

मेरे पास आओ

ये शाही दावत है क्योंकि इस का देने वाला बादशाहों का बादशाह है हम उस के अल्फ़ाज़ से अच्छी तरह से वाक़िफ़ हैं क्योंकि अक्सर ये अल्फ़ाज़ हमारे गोश गुज़ार हुए हैं। हमारी दुआ ये है कि रूहुल-क़ुद्दुस हमारे कान खोल दे ताकि इस दावत में हम बादशाह की आवाज़ पहचानें और इस के अल्फ़ाज़ हमारे दिलों पर-असर करें।

“उस दिन वो समझेंगे कि कहने वाला मैं ही हूँ।”

ख़ुदावंद हम किस के पास जाएं यानी किस शख़्स के पास ना कि किस चीज़ के पास जाएं ये पतरस का सवाल था और यही सवाल हर एक इन्सान का है। हर एक इन्सान चाहता है कि उस के वास्ते एक शख़्सी ज़िंदा आरामगाह और पनाह-गाह होए। ये उस के दिल की आरज़ू और तमन्ना है। ताअलीम, नसीहत और ख़यालात से ये तमन्ना पूरी नहीं होती हर एक इन्सान एक शख़्स है रुहानी रफ़ाफ़त में शख़्स की क़ुर्बत (नज़दिकी) और मेल चाहता है ख़यालात के मुतालआ से उस के दिल की आरज़ू पूरी नहीं होती सो बादशाह ने हमारी हाजत पर ख़याल करके ये शाही और ईलाही दावत हमारी रूह की ख़्वाहिश पूरी करने के लिए भेजी है।

वो कहता है मेरे पास आओ।

मेरे पास आओ। हाँ यही उस की दावत है इस दावत का पूरा मतलब समझने के लिए चाहिए कि ख़ुदावंद यसूअ मसीह की सारे बड़े और अजीब नाम जो बाइबल में उस को दिये गए हैं तलाश करो और उन की फ़हरिस्त बनाओ और हर एक नाम के महाज़ (मैदान, सामने) में लिखो कि ये शख़्स कहता है, मेरे पास आओ। मैं जो क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदा हूँ जो नजात देने में क़ादिर हूँ और तुमको बचाने के लिए हमेशा तैयार हूँ तुम मेरे पास आओ।

उस की नसीहत और चाल चलन पर भी सोचो जब वो इस दुनिया में आया था तब किस तरह नेकी करता और सबको तंदुरुस्त करता फिरा, कैसा सब के साथ मेहरबानी और मुहब्बत और फ़ज़्ल से कलाम करता था, हत्ता कि उस के दुश्मनों ने भी इस कलाम को सुन कर इक़रार किया कि किसी इन्सान ने ऐसा कलाम नहीं किया जैसा वह करता है ख़ुद वही मसीह तुमको कहता है मेरे पास आओ वो जो रहम और शाही फ़ज़्ल से भरपूर है वो कहता है मेरे पास आओ।

मसीह मस्लूब पर भी देखो यानी उस अजीब वाक़िया पर नज़र करो जो कुल ख़ल्क़त का मर्कज़ है दुनिया और आक़िबत की तवारीख़ के अजीब माजरे पर ग़ौर करो यानी ख़ुदावंद यसूअ मसीह पर जब वो सलीब पर लटकाया गया क्योंकि वो आप हमारे गुनाहों को अपने बदन पर उठा कर सलीब पर चढ़ गया और उस बोझ के नीचे अपना ख़ून आलूदह सर झुकाया क्योंकि उस की वफ़ादारी मौत तक थी और उस की मुहब्बत ने मौत तक जोश मारा देखो अपने ख़ुदा पर और देखो उस इन्सान पर जिसने तुमको प्यार किया और अपने आपको तुम्हारे बदले दे दिया। उस की मेहरबानी की दावत सुनो वो कहता है मुझ पर देखो और सब चीज़ों पर से अपनी निगाह उठा लो और फ़क़त मसीह-ए-मस्लूब पर देखो और जब तुम देखो याद करो वो फ़रमाता है मेरे पास आओ।

ऐ ज़िंदगी के मुसाफ़िरो क्या तुमको इस बात की परवाह नहीं कि मसीह अपने ग़म की गहराई से तुमको बुलाता है और अपने जलाल की बुलंदी से भी तुमको कहता है। मेरे पास आओ।

ये दावत हर दो हालत में उस के मुँह से निकलती है मसीह-ए-मस्लूब भी तुमको बुलाता है और मसीह सल्तनत करने वाला भी तुम्हारे लिए ये दावत भेजता है देखो तुम इस दावत से ग़ाफ़िल न रहो क्योंकि वो आता है कि मुर्दों और ज़िंदों का इन्साफ़ करे वो अब सल्तनत करता है और उस की सल्तनत में तीसरी क़िस्म के लोग नहीं या उस के दोस्त या उस के दुश्मन हैं, उस की फ़रमांबर्दार रईयत है या उस के बरख़िलाफ़ बाग़ी और सरकश हैं उस की दावत के क़ुबूल करने वाले उस की रईयत हैं जो इस दावत से ग़ाफ़िल रहते हैं वो ही सरकश हैं। तुम इन दो जमाअतों में से किस में शामिल हो।

دوست باہمی ہمدردی اور مدد کے واسطے ضرور ہے

v

उस दिन की बाबत सोचो जब बड़ा सफ़ैद तख़्त क़ायम होगा और इब्न-ए-आदम अपने जलाल में आएगा। और उस तख़्त पर बैठेगा और सारे बशर उस के गिर्द में खड़े होंगे और वो उन को एक दूसरे से अलग करेगा। ईमानदारों को अपने दाहने हाथ पर भेजेगा और हमेशा की ज़िंदगी में दाख़िल करेगा और जो उस की दावत से ग़ाफ़िल रहे उन को बाएं हाथ खड़ा करेगा और हमेशा के अज़ाब में उन को भेजेगा याद रखो वो ही यसूअ मसीह तुमको अब कहता है कि मेरे पास आओ। काश कि तुम कह सको।

“मैं जैसा हूँ त्यूँ आता हूँ  मैं साथ कुछ नहीं लाता हूँ।

मसीह पर आँख उठाता हूँ मसीह में आता हूँ

दिल यूं साफ़ ना होवेगा एक दाग़ भी नहीं खोवेगा

सिर्फ तेरा लहू धोवेगा मसीह मैं आता हूँ।”

मेरे पास आने से क्या मुराद है?

बाअज़ इस दावे को पढ़ कर सवाल करते हैं कि आना किस को कहते हैं। मैं इस सवाल का क्या जवाब दूं सिवाए इस के कि, आना आने को कहते हैं। ये फे़अल ऐसा आम और सरीह (साफ़) है कि हर एक इस को बख़ूबी जानता है इस की ज़्यादा तशरीह करना नामुम्किन और फ़ुज़ूल है तो भी मैं चंद बात इस की निस्बत पेश करता हूँ जो मसाइल को इमदाद पहुंचा सकती हैं।

आने के फे़अल में दो मुस्तअमल हैं :-

(1) उस जगह को छोड़ देना जिसमें आने वाला अब खड़ा या मौजूद है।

(2) उस जगह में पहुंच जाना जहां बुलाने वाला खड़ा या मौजूद है।

सो मेरे प्यारे पढ़ने वालो जब ख़ुदावंद यसूअ मसीह तुमको फ़रमाता है कि मेरे पास आओ तब उस की मुराद ये है कि तुम उस जगह को या पनाहगाह छोड़ दो जिसमें तुम अब मौजूद हो तुम अपने नेक अमलों पर भरोसा मत रखो क्योंकि वो पूरे नहीं हैं और नुक़्स से भरे हुए हैं उन को बिल्कुल छोड़ दो तुम उन लोगों पर या पीरों पर या पैग़म्बरों पर या देव-देवी पर जिन पर अब भरोसा रखते हो उनकी भी पनाह छोड़ो, मसीह फ़रमाता है मेरे पास आओ यानी उस के पास पहुंच जाओ उसी को अपनी पनाहगाह बनाओ और उस में वो आराम हासिल करो जिसकी तलाश में तुम हो। फ़र्ज़ करो ख़ुदावंद यसूअ मसीह इस दुनिया में फिर आए और किसी अँधेरी कोठरी में खड़े हो कर तुमको बुलंद आवाज़ से बुलाए मेरे पास आओ तब तुम क्या करोगे। बेशक अगर तुमको यक़ीन हो कि वह आवाज़ ख़ुदावंद यसूअ मसीह की है और वो तुमको नजात देने के लिए क़ादिर है तुम बेशक सारे दिल और सरगर्मी के साथ उस के पास जाओगे तुम्हारा उस के पास जाना इसी अम्र पर मौक़ूफ़ होगा कि तुम उस पर यक़ीन करो। क्योंकि ज़रूर है जो ख़ुदा की तरफ़ आदमी ये यक़ीन करे कि वो मौजूद है अपने ढूँढने वालों को बदला देता है। तुम्हारे यक़ीन पर मौक़ूफ़ है ख़ुदावंद यसूअ मसीह अब हक़ीक़ी तौर पर तुम्हारे नज़्दीक है गो तुम उस को जिस्मानी आँखों से नहीं देखते हो तो भी वो तुम्हारे नज़्दीक है और गोया किसी अँधेरी कोठड़ी में खड़े हो कर बोलाता है कि मेरे पास आओ अब तुम उस की आवाज़ सुनो मत डरो सिर्फ़ ईमान लाओ और अपने आपको उस के क़दमों पर गिराओ तुम उस की दावत अपने हाथ में लेकर ख़ुदावंद की तरफ़ फिरो और उस से कहो कि सारी बदकारी को दूर कर और मुझे इनायत से क़ुबूल कर तुम यक़ीन जानो कि वो तुमको फ़रमाएगा कि उसे जो मुझ पास आता है हरगिज़ निकाल ना दूँगा।

 

अब उम्मीद है कि तुम्हारा शुबहा दूर हो गया होगा। लेकिन अगर अभी तक कुछ बाक़ी है तो मैं तुमसे इल्तिमास करता हूँ कि किताबे-मुक़द्दस को खोलो और मत्ती की इंजील के आठवें बाब से शुरू कर के चारों इंजील का मुतालआ करो और ग़ौर से देखो कि किस तरह ख़ुदावंद के पास लोग आते रहे किस तरह वो अपने दुख दर्द बताते रहे और किस तरह उन को हटा कर अपने घर चले गए वो जानते थे कि वह किस चीज़ के हाजतमंद हैं और वो ये भी जानते थे कि वो हाजतें क्योंकर मसीह के वसीले से पूरी होती हैं सो वो मसीह के पास दौड़ते हुए आए और अपनी हाजतों को पूरी कर गए तुम भी ऐसा ही करो ख़ुदा की पाक रूह से दुआ करो कि वो तुमको तुम्हारी रुहानी हाजत से वाक़िफ़ कर दे और तुम्हारी आँखें मसीह की तरफ़ रुजू कर दे जो सारी हाजतों को दूर करने वाला है तुम्हारे दिलों से शक व शुब्हा दूर हो जाएगा और तुम बख़ूबी जान लोगे कि आना किस को कहते हैं और मुझको कहोगे कि अब हम फ़क़त तेरे कहने से ईमान नहीं लाते क्योंकि हमने ख़ुद सुना और जानते हैं कि ये फ़िल-हक़ीक़त जहान का नजात देने वाला मसीह है और उस को कहोगे ऐ मेरे ख़ुदावंद और ऐ ख़ुदा।

“मसीहा मुझसे बोलता था, ऐ थके मांदे आ

और आके मेरे सीने पर तकिया कर सुस्ता

मैं जल्द गया ख़्वार लाचार सुस्त मांद और उदास

और मैंने ख़ुश और आराम तब पाया उस के पास”

सब कुछ अभी तैयार है।

अभी आओ देर ना करो अभी आओ ये ख़ुदावंद की दावत और फ़र्मान है। सुस्ती करना, ना-फ़र्मानी है अगर हम अपने लड़के को कहें कि मेरे पास आओ और वो फ़ौरन हमारा कहना ना माने बल्कि देर और सुस्ती करता रहे तो हम इस को नाफ़र्माबर्दार लड़का समझते हैं। इसी तरह ख़ुदावंद भी हमको नाफ़र्मान बंदा जानता है अगर उस की दावत हम फ़ौरन क़ुबूल ना करें लफ़्ज़ अभी से जो दावत में है कल नहीं मुराद है ना दो-घड़ी बाद है बल्कि अभी है ये ही लम्हा या साअ़त जो तुम्हारे हाथ में है। आज अगर तुम उस की आवाज़ सुनो तो अपने दिलों को सख़्त ना करो।

मा सिवाए इस के फ़ौरन ना आने से ख़तरा है शायद आज ही रात ख़ुदा तुम्हें अपने पास हिसाब के लिए बुला ले उस का सुमन (हाज़िर अदालत होने का तहरीरी हुक्मनामा) शायद आज ही तुम्हारे पास आए सो आज ही इसी वक़्त मसीह के बेशक़ीमत लहू से इस के साथ मेल करो। कल की बाबत घमंड मत कर क्योंकि तू नहीं जानता है कि कल क्या होगा। शायद कल तुम्हारा दिल ज़्यादा सख़्त हो जाए और रंजीदा रूह जो अब तुमको ख़ुदावंद की तरफ़ उभार रही है अपनी मदद तुम्हारे दिल से उठा ले तब तुम्हारा क्या हाल होगा। वो तवज्जोह जो अब मौजूद है वो भी दूर हो जाएगी तब सख़्त और सुन्न होके ज़िंदगी की नहर में बहते चले जाओगे और आख़िर को समुंद्र में पहुंच कर हलाक होगे।

अभी ख़ुदावंद के पास चले आओ अगर देर करो शायद बीमार हो जाओगे तंदरुस्ती दूर हो जाएगी तक्लीफ़ और बेचैनी तुम पर ग़ालिब होगी तुमको तौबा के लिए फ़ुर्सत ना रहेगी तब आना मुश्किल होगा रूह की बेहतरी का फ़िक्र उस वक़्त हो नहीं सकेगा सो अभी यानी जब तक ताक़त और तंदरुस्ती क़ायम है और तुम्हारे सारे होशो-हवास काम दे रहे हैं तब ख़ुदावंद के पास आओ वो फ़रमाता है। अगरचे तुम्हारे गुनाह क़िरमज़ी हूँ पर बर्फ़ की मानिंद सफ़ैद हो जाएंगे और हर-चंद वो अर्ग़वानी हो जाएं पर इनकी तरह उजले होंगे।

ये शाही दावत ना सिर्फ ख़ुदा बाप और ख़ुदावंद यसूअ मसीह की तरफ़ से है बल्कि रूहुल-क़ुद्दुस की तरफ़ से भी रूह कहती है आ। क्या तुमने कभी ख़्याल किया है कि ख़ुदा की पाक रूह तुमको प्यार करती है और कहती है आ। अगर तुम बे परवाह रहो तो वो रंजीदा होगी और तुमको छोड़कर चली जाएगी रूह की इमदाद तुम्हारे लिए निहायत ज़रूर है क्योंकि बग़ैर उस की मदद के तुम अंदरूनी पाकीज़गी हासिल नहीं कर सकते और बजुज़ अंदरूनी पाकीज़गी के ख़ुदावंद को नहीं देख सकते

 

हर एक दफ़ाअ जो बाइबल में लफ़्ज़ आ पढ़ते हो बेशक जानो कि ये रूह की तरफ़ से दावत है क्योंकि कुल बाइबल रूह के इल्हाम से दिया गया है और बाइबल में ख़ुदा के मुक़द्दस लोग रूहुल-क़ुद्दुस के बुलाये बोलते हैं हर मर्तबा जब तुम्हारे दिल में कुछ शौक़ इस दावत की तरफ़ पैदा होता है बेशक जानों कि वो रूहुल-क़ुद्दुस की तरफ़ से पैदा होता है हर मर्तबा जब तुम ख़ुदावंद के मुहब्बत आमेज़ कलाम को याद करते हो और इस पर अमल करने के लिए मुतवज्जह होते हो तब बेशक जानो कि ये रूहुल-क़ुद्दुस की तरफ़ से है ख़ुद ख़ुदावंद ने फ़रमाया है कि रूहुल-क़ुद्दुस तुम्हें सब चीज़ें सिखलाएगी और सब बातें जो कुछ कि सुनी है तुम्हें कही हैं तुम्हें याद दिलाएगी। रूहुल-क़ुद्दुस सारी नेकी का चशमा है। सो हर एक नेक ख़्वाहिश या इरादा जो तुम्हारे दिल में उठता है ख़्वाह तुम जागते हो ख़्वाह सोते हो यक़ीनन वो रूहुल-क़ुद्दुस की तरफ़ से है।

जब ख़ुदावंद का कोई ख़ादिम तुमको मसीह की तरफ़ बुलाता है या जब कोई तुम्हारा प्यारा दोस्त तुमको ईमान लाने को कहता है तब वो रूह और दुल्हन की तरफ़ से कहता है मसीही कलीसिया दुल्हन है और मुक़र्ररा वसीला है जिसकी मार्फ़त ख़ुदावंद की दावत निकलती है।

क्यों तुम्हारा दिल कभी-कभी बाइबल की तरफ़ मुतवज्जह होता है और तुम नजात के लिए फ़िक्रमंद होते हो ये रूहुल-क़ुद्दुस की तासीर के सबब से है अगर तुम ख़ुदावंद की आवाज़ सुनो और उस की तरफ़ रुजू हो, तो वो आवाज़ तुम्हारे दिलों को ज़्यादा खींचेगी और तुम उस की तरफ़ मुतवज्जह हो कर उस के पीछे-पीछे जाओगे। रूहुल-क़ुद्दुस तुमको चलने के लिए ताक़त देगी तुम पर ख़ुदावंद की हाजत ज़्यादा ज़ाहिर कर देगी तुम पर ख़ुदावंद की खूबियां आश्कारा करेगी ताकि तुम ज़्यादा रुजू लाओ तुम बिल्कुल लाचार हो, मसीह की आवाज़ सुन नहीं सकते हो इस पर अमल भी नहीं कर सकते हो जब तक ख़ुदावंद की पाक रूह तुमको ताक़त ना बख़्शे सो अपने आपको उस के हाथ में सपुर्द करो ख़ुदा से दुआ करो कि वो तुमको रूहुल-क़ुद्दुस का इनाम बख़्श दे मसीह का फ़र्मान है माँगो और तुमको दिया जाएगा हर एक जो मांगता है पाता है। सो अगर तुम ख़ुदा की रूह से महरूम हो तो तुम्हारा क़सूर है तुम मांगते नहीं इस वास्ते नहीं पाते हो, सो माँगो रूहुल-क़ुद्दुस के लिए दुआ करो और ख़ुदा तुमको बख़्शेगा।

नेक ख़यालों को या ख़्वाहिशों को दबा देना बड़ा गुनाह है क्योंकि ये ख़्याल तुम्हारे दिल की ज़ाती पैदाइश नहीं है ये रूहुल-क़ुद्दुस की आवाज़ से बे परवाह रहो तो ये हमेशा सुनाई नहीं देगी ख़ुदावंद ने कहा है कि मेरी रूह इन्सान के साथ उस की गुमराही में हमेशा मुज़ाहमत ना करेगी। यक़ीन जानो कि ख़ुदा का कलाम सच है उस की रूह हमेशा मुज़ाहमत नहीं करेगी लेकिन अब वो मुज़ाहमत करती है और कहती है कि आज के दिन अगर तुम उस की आवाज़ सुनो तो अपने दिलों को सख़्त ना करो उस का कहना मान लो, अपने आपको उस के सुपुर्द करो।

राक़िम

पादरी के॰ सी॰ चटर्जी

किसी दूसरे के वसीले से नजात नहीं

Salvation is found in no one else

किसी दूसरे के वसीले से नजात नहीं

By

One Disciple

Published in Nur-i-Afshan March 23, 1894

एक शागिर्द
नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 23 मार्च 1894 ई॰

और किसी दूसरे के वसीले से नजात नहीं क्योंकि आस्मान के तले आदमीयों को कोई दूसरा नाम नहीं बख़्शा गया जिसके वसीले से हम नजात पा सकें। (आमाल 4:12)

उन्नीसवीं सदी हुआ आती है कि ये कलाम कहा गया। हज़ारों मील हमसे दूर पतरस हवारी (शागिर्द) की ज़बानी अहले यहूद की बड़ी कचहरी में क़ैदी की हालत में उनके बड़े बड़े सरदारोँ और बुज़ुर्गों के रूबरू (आमने सामने) ये अल्फ़ाज़ कहे गए। ज़मानों को तै कर कर ये अल्फ़ाज़ समुंद्र और ख़ुशकी का सफ़र कर के हमारे कानों तक पहुंचे हैं। क्या वजह है कि ये कलाम इस क़द्र मुद्दत-ए-मदीद (ज़माना दराज़) तक क़ायम रहा?

इसलिए कि ये पतरस का कलाम नहीं पर उस का है जो आजकल और परसों यकसाँ है। क़दीम-उल-अय्याम, ग़ैर-तब्दील, अल्फ़ा व उमेगा (इब्तिदा, इंतिहा) अव़्वल और आख़िर। देखो इन्जील मर्क़ुस 13:11 “पर जब तुम्हें ले जा के हवाले करें आगे से फ़िक्र ना करो कि हम क्या कहेंगे। और ना सोचो बल्कि जो कुछ इस घड़ी तुम्हें बताया जाये वो कहो। क्योंकि कहने वाले तुम नहीं हो बल्कि रूह-उल-क़ुद्स है।”

इस कलाम में तीन अम्र हमारे क़ाबिले गौर हैं :-

अव़्वल : आदमजा़द को नजात की ज़रूरत है।

दुवम : ये नजात मिंजानिब अल्लाह है।

सोइम : ये नजात मसीह के सिवा मिल नहीं सकती है।

अव़्वल : हमको नजात की ज़रूरत है इस वास्ते कि हम बड़े ख़तरे में हैं। बल्कि वाजिब-उल-मौत, गुनेहगार हो कर ग़ज़ब-ए-इलाही के सज़ावार। इन्जील हमको मसीह के वसीले इस गुनाह और मौत से छुटकारे की ख़बर देती है। क्योंकि लिखा है कि वो “आया है कि खोए हुओं को ढूंढे और बचाए।” हमको बहुत चीज़ों की ज़रूरत है मगर हमारी अशद ज़रूरत नजात है। भूके की अशद ज़रूरत रोटी। प्यासे की पानी। डूबते हुए की निकाला जाना। गुनेहगार ग़ज़बे इलाही के सज़ावार की अशद ज़रूरत नजात है।

अगर किसी मकान में आग लगी हो और मालिक मकान खड़े हो कर कहने लगे। भई इस मकान की कुर्सी (इमारत की ता की ऊंचाई) बुलंद चाहिए। दरवाज़े लंबे रोशन दान बड़े, खिड़कियाँ आईनादार, कमरे वसीअ, वग़ैरह-वग़ैरह तो क्या लोग ना कहेंगे। मियां अजब बेवक़ूफ़ी है। आग तो भुजाइये पानी की फ़िक्र कीजिए। पहले मकान को तो बचाईए।”

ऐ नाज़रीन क्या ये अजीब बेवक़ूफ़ी हर रोज़ देखने में नहीं आती। क्या आदमजा़द अपनी अशद ज़रूरत से बे परवाह हो कर उन चीज़ों पर जो बिल-मुक़ाबिल इस ज़रूरत के कमतर ज़रूरी हैं अपना दिल नहीं देते। और इस वाक़ई ज़रूरत को क़त-ए-नज़र (इस के सिवा) कर के इन से हक़ीक़त-ए-ज़रूरीयात पर अपना सारा ध्यान नहीं लगाते हैं। कहते हैं ग़रीब हैं हमको पैसा चाहिए बीमार हैं तंदरुस्ती चाहिए। अनपढ़ हैं इल्म चाहिए ये चाहिए, वो चाहिए हाँ चाहिए ज़रूर चाहिए। कौन कहता है नहीं चाहिए। मगर ऐ गुनेहगार ग़ज़ब-ए-इलाही के सज़ावार तेरी रूह का क्या हाल है इस को तो पहले हलाकत से बचा तेरी अशद ज़रूरत तो नजात है।

2. ये नजात मिंजानिब अल्लाह है

नेचर गवाह है कि अल्लाह कैसा मेहरबान है। हर उम्दा चीज़ ख़ुदा से आती है। ख़ुरिश (ख़ुराक) पोशिश (लिबास) सामान-ए-आसाइश, दोस्त अज़ीज़ व अका़रिब सब अल्लाह के दान (बख़्शिश) हैं। लिखा है, हर एक अच्छी बख़्शिश और हर एक कामिल (मुकम्मल) इनाम ऊपर ही से है और नूरों के बानी की तरफ़ से उतरता है जिसमें बदलने और फिर जाने का साया भी नहीं। “ख़ुदा ने अपनी रहमत-ए-अज़ीम से ना सिर्फ इस दुनिया की बरकतें बोहतात से दी हैं। मगर आख़िरत की ख़ुशी का सामान अपने बेटे ख़ुदावन्द येसू मसीह के देने से हमारे लिए मुहय्या किया है। मसलन दीगर बरकात के ये बरकत भी मुफ़्त मिलती है।” ख़ुदावन्द येसू मसीह पर ईमान ला और तू नजात पाएगा। ख़ुदा का क़ौल है। ख़ुदा की नेअमतें बेश-बहा हैं। लेकिन ये बरकत बयान से बाहर है उसी बरकत से हमारी रूह की असीरी (रूह की गु़लामी) हमारे कुल नेचर की असीरी है। हमारी जिस्मानी ख़ुशीयां हम अल्लाह के हाथों क़ुबूल करते हैं। रुहानी ख़ुशीयां भी उस के हाथों क़ुबूल करना है। वर्ना हलाकत नज़्दीक है क्योंकि :-

3. ये नजात मसीह के सिवा मिल नहीं सकती है

मज़्कूर बाला कलाम इस अम्र में निहायत साफ़ है। और किसी दूसरे से नजात नहीं। फिर ताकि हम धोका ना खाएं हमको जताया जाता है “क्योंकि आस्मान के तले आदमीयों को कोई दूसरा नाम नहीं बख़्शा गया जिससे हम नजात पा सकें।” आदमजा़द की उम्मीद का लंगर सिर्फ़ ख़ुदावन्द येसू मसीह है। बुज़ुर्गाने अहले यहूद ने इस का इन्कार किया और हलाक हुए अगर हम इन्कार करें तो हम हलाक होंगे। जिस हाल राह-ए-नजात एक ही है। और हम इस को इख़्तियार करने से इन्कार करते हैं। तो नतीजा ये ही होगा कि हम हलाक होंगे। “ख़ुदा ने जहान को ऐसा प्यार किया है कि उसने अपना इकलौता बेटा बख़्शा ताकि जो कोई उस पर ईमान लाए हलाक ना हुए बल्कि हमेशा की ज़िंदगी पाए।”

क्या ये अजीब बेवक़ूफ़ी नहीं कि इस को क़ुबूल ना करें। अगर एक मकान आग से जल रहा हो और हमारे निकल जाने को एक सीधा रस्ता बताया जाये। और हम खड़े हो कर हुज्जत (मज़ाक़) करें कि क्या कोई और रस्ता नहीं हो सकता। तो हमारा हाल सिवाए हलाकत के और क्या होगा। नजात का रस्ता सीधा और साफ़ है। अल्लाह का मुक़र्ररा रस्ता है। तमाम आदमजा़द के लिए है ये ही एक अकेला राह है। जो कोई इस को तर्क करते हैं हलाक होते हैं। आदमीयों को कोई दूसरा नाम नहीं बख़्शा गया है। नाम से मुराद ख़ुद नजातदिहंदा है। हमारे नाम के दस्तख़त हमको इस बात के लिए पूरे-पूरे ज़िम्मेवार बनाते हैं। कि जहां वो सब्त (नक़्श) किए गए हों। हमारी हैसियत, मिल्कियत, इज़्ज़त ऐसे दस्तख़त से अपना ज़िम्मे उठा लेते हैं। मसीह की सदाक़त (सच्चाई) और भर पूरी उनकी नजात के लिए जो उस पर ईमान लाते हैं ज़मानत (ज़िम्मेदारी) है। इस ज़ामिन (वो शख़्स जो किसी दूसरे की ज़मानत दे) का नाम हमको ख़ुदा से मेल करवाता है। हमारा क़र्ज़ अदा करता। और हमको आस्मानी बरकात का वारिस बनाता है। ये ही नूरानी नाम है कि जिसकी नूर अफ़्शानी की जाती है। ऐ ख़ताकार (गुनेहगार) इस नाम को क़ुबूल कर “क्योंकि आस्मान के तले आदमीयों को कोई दूसरा नाम नहीं बख़्शा गया जिससे हम नजात पा सकें।”

हरी चरित्र या आदि ग्रंथ और बाइबल का मुकाबला

A Comparison of Adh Granth and Bible

हरी चरित्र या आदि ग्रंथ और बाइबल का मुकाबला

By

One Disciple

एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan March 9, 1894

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 9 मार्च 1894 ई॰


ये नादिर किताब जो फ़िलहाल मतबअ अमरीकन मिशन लूधियाना में अव्वल मर्तबा छपी है। आदिग्रंथ और बाइबल के दर्मियान अजीब मुताबिक़त (मुशाबहत, बराबरी) ज़ाहिर करती है। इस के मोअल्लिफ़ (तालीफ़ करने वाला, किताब लिखने वाला) रोशन ज़मीर पण्डित वालजी भाई गुजराती ने सवाल व जवाब के तौर पर हर एक मज़्हबी ताअलीम को जो मसीही मज़्हब के मुताल्लिक़ है। आदिग्रंथ और बाइबल के अश्लोक (नज़्म, शेअर) और आयात से मुताबिक़ कर के दिखाया। और साबित किया है, कि नानक साहब की ताअलीम का माखज़ (बुनियाद) क्या है । इस किताब के दीबाचे में लिखा है, कि नानक साहब का मज़्हब हर पंथ या मुक्ती पंथ कहलाता है। वो 1469 ई॰ में पैदा हुए। और इस मज़्हब की मुनादी उन्होंने 1500 ई॰ में करनी शुरू की। अक्सर लोग ख़याल करते हैं कि नानक साहब वेदान्ति थे। लेकिन ये बिल्कुल नादुरुस्त है। क्योंकि उन्होंने हिंदू और मुहम्मदी मज़ाहिब को रद्द किया। और हिंदू देवताओं और अवतारों (ख़ुदा रसीदा आदमीयों) को और वेद (हिंदूओं की मुक़द्दस किताब) और पुराण (हिन्दुओं की मज़्हबी किताबें जिनमें से 18 पुराण मशहूर हैं) को झुठलाया है। हमको आदिग्रंथ से मालूम होता है कि नानक साहब एक दाना (अक़्लमंद) और ख़ुदा परस्त शख़्स थे। उन्होंने साधुओं और गुरुओं के बहुत से भीकहा पहने और सच्चाई की तलाश में बहालत तिश्नगी व गिरस्नगी (प्यास व भूक) सहरा नोर्द (जंगलों में रहना) रहे। और आख़िर को सत गुरु हरी इब्ने-अल्लाह से आगाह हुए और बदिल व जान उस की परस्तिश शुरू की। ना उन्हों ने फ़ील-हक़ीक़त अपने गुनाहों से तौबा की और ना उनका इक़रार किया। नानक साहब और उनके पैरौ (पीछे वाले) भी हमेशा अपने गुनाहों का इक़रार करते और क़ुबूल करते हैं, कि उनमें कोई ऐसी नेकी नहीं है जिससे वह नजात के मुस्तहिक़ (लायक़) हो सकें। और ये भी आदिग्रन्थ से मालूम होता है कि कोई शख़्स अपने नेक कामों के सबब से नजात नहीं पा सकता। (बशर्ते के वो ख़ुदा से फ़ैसला किए जाएं) लेकिन वो सिर्फ़ हरी (ख़ुदा) इब्ने-अल्लाह की रास्तबाज़ी के वसीले नजात पा सकता है। आदिग्रन्थ में हिंदू और मुहम्मदियों को यकसाँ बताया गया है। और उनको बड़ी मलामत (लान तअन, बुरा भला) की गई है। आदिग्रंथ के लिखने वालों ने हिंदू और मुहम्मदियों को यकसाँ शुमार किया है। और हिन्दू के देवताओं का भी ज़िक्र किया है। मसलन इस में ऐसे नाम हिंदूओं के देवताओं का भी ज़िक्र किया है। जैसा कि गोपाल, लाल गोपाल, गोविंद, दमोदर वग़ैरह। लेकिन ये बिल्कुल ख़याल ना करना चाहिए कि इनकी परस्तिश वाजिब है।

नानक साहब ने ना सिर्फ अक्सर आदिग्रंथ में हिंदू देवताओं और अवतारों की परस्तिश से मना किया है। बल्कि ये भी साफ़ बज़ाहिर किया है, कि मुन्दरिजा बाला देवताओं में कोई नजात देने की क़ुद्रत नहीं रखता है। क्योंकि वो माया (दुनिया) के बस में गिरफ़्तार हो गए। और मग़्लूब (ज़ेर) हो गए। वो फ़क़ीर हैं। वो दीवाने हैं। वो वेद से बख़ूबी वाक़िफ़ नहीं। वो सब गु़लामी में हैं। इंद्र और दीगर देवता रोते हैं। वो सब बीमार हैं। उन सब पर माया ग़ालिब हो गई है। ब्रम्हा और दीगर हिंदू देवता सस्त गुरु की परस्तिश से नावाक़िफ़ हैं। इन बातों के इलावा आदि ग्रन्थ में हिंदू देवताओं की नालयाक़ती। और इनकी परस्तिश ना करने। और इस बारे में कि इनके ज़रीये किसी को नजात नहीं मिल सकती साफ़ बयानात पाए जाते हैं। इस से ये मालूम होता है, कि जो नाम हिंदू देवताओं के उन्होंने लिखे हैं। ख़ुदा से मन्सूब हैं और हरी की सिफ़त व सना ज़ाहिर हैं।

अच्छा चरवाहा मै हूँ

I am the Good Shepherd

अच्छा चरवाहा मै हूँ

By

One Disciple
एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan February 2, 1894

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 2 फरवरी 1894 ई॰

अच्छा चरवाहा मैं हूँ। अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिए अपनी जान देता है। (यूहन्ना 10:11)

कलाम-उल्लाह के अक्सर मुक़ामात में ख़ुदा तआला को गडरिए या चौपान से, और उस के ईमानदार बंदों को भेड़ों से तश्बीह दी गई है। और जमाअत मोमिनीन को गल्ला कहा गया है। चुनान्चे दाऊद ने फ़रमाया कि “ख़ुदावन्द मेरा चौपान है। मुझको कुछ कमी नहीं” और अपने को भेड़ से तश्बीह देकर कहा, “वो मुझे हरियाली चरागाहों में बिठाता है। वो राहत के चश्मों की तरफ़ मुझे ले पहुँचाता है।” ज़बूर 23:1-2 फिर वो अपनी दुआओं में कलीसिया की परेशानी के लिए मिन्नत करता। और यूं ख़ुदा से मुल्तजी (इल्तिजा करना) होता है। ऐ इस्राईल के गडरीए, तू जो यूसुफ़ को गल्ले की मानिंद ले चलता। और करोबीम (फ़रिश्ते) के ऊपर तख़्त नशीन है जलवागर हो। ज़बूर 80:1 पस ख़ुदावन्द मसीह ने भी अपने को तम्सिलन फ़रमाया कि वो अच्छा गडरिया मैं हूँ। और मेरा अच्छा गडरिया होने का सबूत ये है, कि मैं अपनी भेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान तक देने से दरेग़ (इन्कार) ना करूँगा। वो अच्छा गडरिया हो कर अपने दुनिया में आने का ये सबब बताता है, कि उस के लोग जो इस दुनिया के जंगल में उन भेड़ों की मानिंद थे जिनका कोई चरवाहा ना हो। और वो हलाक होने के ख़तरे में हों। ज़िंदगी और नजात हासिल करें। चुनान्चे ख़ुदावन्द फ़रमाता है, देख मैं ही अपनी भेड़ों की तलाश करूँगा। और उन्हें ढूंड निकाल लूँगा। जिस तरह से गडरिया, जिस दिन कि वो भेड़ों के दर्मियान हो जो परागंदा हो गई हैं अपने गल्ले को ढूंढता है। इसी तरह मैं अपनी भेड़ों को ढूंढता। और उन्हें हर कहीं से जहां वो अब्र व तारीकी के दिन तितर बितर हो गई हैं बचा लाऊँगा। हिज़्क़ीएल 34:11,12,13

अब वो लोग जो कहा करते हैं, कि अगर मसीह ख़ुदा है। तो उस को ऐसी क्या ग़र्ज़ और ज़रूरत थी, कि वो औरों के बदले दुनिया में आकर दुख उठाए। और सलीबी मौत को इख़्तियार करे। गुम-शुदा इंसान की क़रीब-उल-हलाकत हालत पर। और ख़ुदावन्द की मुहब्बत और उस के रहम व करम पर कुछ ग़ौर व फ़िक्र करें। तो मालूम होगा कि मसीह का मुजस्सम हो कर दुनिया में आना। और गुनेहगारों के बदले में अपनी जान देना क्या मअनी रखता है। इस में शक नहीं कि मसीह का इन्सानी सूरत को इख़्तियार कर के दुख उठाना। और मारा जाना मज्बूरी व बेमक़दूरी की वजह से ना था। और जैसा कि उसने इसी बाब की सोलहवीं और सत्रहवीं आयतों में फ़रमाया कि, “बाप मुझे इस लिए प्यार करता है, कि मैं अपनी जान देता हूँ। ताकि मैं उसे फिर लूं। कोई शख़्स उसे मुझसे नहीं लेता। पर मैं आप उसे देता हूँ। मेरा इख़्तियार है, कि उसे दूँ। और मेरा इख़्तियार है कि उसे फिर लूं ये हुक्म मैंने अपने बाप से पाया। ये बात रोज़ अज़ल से क़रार पा चुकी थी, कि गुनेहगार बनी-आदम के कफ़्फ़ारे के लिए इब्ने-अल्लाह बसूरत इन्सान ज़ाहिर हो के एक कामिल (मुकम्मल) क़ुर्बानी गुज़ारने। और ख़ुदा और इंसान में सुलह करा के दो को एक करे। जैसा लिखा है कि “मसीह ने अपना जिस्म देकर दुश्मनी को यानी शरीअत के हुक्मों और रस्मों को खो दिया। ताकि वो सुलह करा के दो से आप में एक नया इंसान बना दे। और आप में दुश्मनी मिटा के सलीब के सबब से दोनों को एक तन बना कर ख़ुदा से मिलाए।” (इफ़िसियों 2:15-16)

लेकिन मुतअस्सिब (तास्सुब करने वाला) और नफ़्सानी (ख़ुद-ग़र्ज़) आदमी इन बातों को हरगिज़ क़ुबूल नहीं करता। और इन्जील की ज़िंदगी बख़्श ताअलीमात के मक़्सद व मअनी को ना समझ कर अपने तारीक फ़हम व अक़्ल (दानाई व अक़्ल) के मुताबिक़ इनकी तफ़्सीर व तश्रीह करता है। चुनान्चे तोहफ़ा मुहम्मदियाह में ये किसी मुसलमान ने लिखा है, कि “हज़रत मसीह किसी तौर से राज़ी ना थे मस्लूब हों।” और अपने इस ख़याल के सबूत में ख़ुदावंद मसीह की उस दुआ को जो उसने गतसमनी में मांगी। इन्जील से इक़्तिबास (अख़ज़ करना) किया है। और लिखा है कि “उस के गिड़ गिड़ा कर ये दुआ मांगने से कि “ऐ बाप अगर हो सके तो ये पियाला मुझसे गुज़र जाये।” साबित होता है कि मसीह किसी तौर से राज़ी ना थे।

अफ़्सोस है कि इस क़िस्म के एतराज़ और ख़याल करने वाले अश्ख़ास मुक़द्दस नविश्तों से बख़ूबी वाक़फ़ीयत नहीं रखते। और सिर्फ अपने मतलब के पूरा करने के वास्ते कहीं से कोई बात निकाल कर अपने हस्बे मंशा (मर्ज़ी के मताबिक) इस की शरह व बयान करते हैं। मोअतरिज़ ने शायद इस दुआइया आयत के आख़िरी अल्फ़ाज़ पर ग़ौर नहीं किया जो ये हैं, “तो भी मेरी ख़्वाहिश नहीं। बल्कि तेरी ख़्वाहिश के मुताबिक़ हो।” बात ये है कि जब तक मसीह की रूह पाक इंसान के ज़हन को ना खोले। वो कलाम-उल्लाह की इन बातों को हरगिज़ समझ नहीं सकता। और नहीं जानता कि “यूं लिखा, और यूँही ज़रूर था, कि मसीह दुख उठाए और तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठे।” (लूक़ा 24:46)

हमने सुना भी नहीं कि रूह-उल-क़ुद्स नाज़िल हुआ है

We have not even heard that there is a holy spirit.

हमने सुना भी नहीं कि रूह-उल-क़ुद्स नाज़िल हुआ है

By

One Disciple
एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan February 9, 1894

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 9 फरवरी 1894 ई॰

उन्हों ने उस से कहा हमने तो सुना भी नहीं कि रूह-उल-क़ुद्स नाज़िल हुआ है। (आमाल 19:2)

ये जवाब इफ़िसुस शहर के उन शागिर्दों ने पौलुस रसूल को दिया था, जब कि वो ऊपर के अतराफ़ मुल्क में इन्जील सुना कर इफ़िसुस में पहुंचा। और उसने पूछा, क्या तुमने जब ईमान लाए रूह-उल-क़ुद्स पाया? अगरचे ये लोग कमज़ोर, और बग़ैर रूह-उल-क़ुद्स पाए हुए ईसाई थे। तो भी शागिर्द कहलाए क्योंकि वो मसीह ख़ुदावन्द पर ईमान रखते थे। मुम्किन है कि एक गुनेहगार शख़्स इंजीली पैग़ाम सुनकर मसीह पर ईमान लाए। लेकिन रूह-उल-क़ूदस हनूज़ (अभी तक) उस को ना मिला हो। पस मुनासिब नहीं कि ऐसे शख़्स को मसीहिय्यत के दायरे से ख़ारिज और हक़ीर (कमतर) समझा जाये। क्योंकि वह ख़ुदावन्द जिसने ईमान के काम को उस के दिल में शुरू किया है। अपना रूह-उल-क़ुद्स अता कर के उस को कामिल (मुकम्मल) करेगा। वो जो मसले हुए सरकंडे को नहीं तोड़ता। और धूवां उठते हुए सन (रस्सी) को नहीं बुझाता। अपने कमज़ोर ईमान दारों को नाचीज़ समझ कर उन्हें तर्क नहीं कर देता है। जैसा कि हम इन इफसी शागिर्दों की हालत में पाते हैं। ख़ुदावन्द ने इन लोगों के दिली ईमान, और कमज़ोर हालत, और रूह-उल-क़ुद्स की एहतियाज (ज़रूरत) को मालूम कर के पौलुस रसूल को उनके पास भेजा। और जब उसने उन पर हाथ रखा। तो रूह-उल-क़ुद्स उन पर नाज़िल हुआ। और वो तरह तरह की ज़बानें बोलने। और नबुव्वत करने लगे।

इस में शक नहीं कि मसीही कलीसिया में अब भी अक्सर ऐसे शागिर्द मौजूद हैं। जो रूह-उल-क़ुद्स की तासीर (असर) से हनूज़ (अभी तक) मोअस्सर नहीं हुए। हालाँकि उन्होंने बाप बेटे, और रूह-उल-क़ुद्स के नाम से बपतिस्मा पाया है। और उन इफ़िसियों की मानिंद नहीं कह सकते, कि “कि हमने तो सुना भी नहीं, कि रूह-उल-क़ुद्स है।” ताहम मुनासिब नहीं, कि हम उन्हें हक़ीर व नाचीज़ समझें। या जैसा बाज़ों का दस्तूर (रिवाज) है। उन्हें जमा कर के पूछें कि तुमने रूह-उल-क़ुद्स पाया, या नहीं? और उनके दर पै हो कर और दिक़ (ज़बरदस्ती) कर के रूह-उल-क़ुद्स के पाने का इक़रार करवाएं। बल्कि ऐसे मसीहियों को कलाम से नसीहत करें। उनके लिए और उनके साथ दुआ मांगें। कि वो रूह-उल-क़ुद्स की तासीरात और नेअमतों को हासिल करें।

तज़किर-तुल-अबरार में लिखा है कि “अगरचे इफ़िसुस में और भी ईसाई थे। मगर वो लोग जो रूह-उल-क़ुद्स से कम वाक़िफ़ थे सिर्फ बारह एक थे। अब भी जमाअतों में ज़ोर-आवर और कमज़ोर लोग रले मिले रहते हैं। मुनासिब है कि ऐसे लोग तलाश किए जाएं। और उन्हें जमा कर के सिखाया जाये। और उनके लिए दुआ की जाये। मगर अफ़्सोस की बात है, कि इस वक़्त जो बाअज़ मिशनरी बाहर से आते हैं। वह अक्सर ज़ोर-आवर और नामदार भाईयों को तलाश कर के उनसे बहुत बातें करते हैं। पर कमज़ोर और अफ़्सरदह दिल भाईयों की तरफ़ कम मुतवज्जोह होते हैं। और अगर कुछ ज़िक्र भी आता है, कि फ़ुलां भाई कमज़ोर है। तो ये लोग इस उम्मीद पर कि वहां का पास्टर उनकी मदद करेगा। उन्हें छोड़ देते हैं। इस बात पर नहीं सोचते कि अगर वहां के पास्टर की ताक़त रूहानी के दफ़ाअ-ए-मर्ज़ (बीमारी को दूर करना) के लिए मुफ़ीद होती, तो वो अब तक क्यों ऐसे कमज़ोर रहते।

मुनासिब है कि अब दूसरे भाई की रूहानी ताक़त उनकी मदद करे। शायद वह बच जाएं। इफ़िसुस में अकोला और परसकिला भी रहते थे। जिन्हों ने अपोलूस जैसे फ़ाज़िल (आलिम) आदमी को भी सिखाया। तो भी अकोला और परसकिला की ताक़त से ये बारह शख़्स मज़्बूत ना हुए। मगर पौलुस की मुनादी और ईमान और दस्तगीरी (हिमायत) से देखो उन्होंने कितनी क़ुव्वत पाई। पस हर मुअल्लिम हर रूह के लिए मुफ़ीद नहीं है। मदारिज मुख़्तलिफ़ हैं और क़ुव्वतें भी मुख़्तलिफ़ हैं। सबको सब कहीं जहां मौक़ा मिले ख़िदमत करना चाहिए।”

कोई दानिशमंद कोई ख़ुदा का तालिब

Someone wise, Someone seeking God

कोई दानिशमंद कोई ख़ुदा का तालिब

By

One Disciple
एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan Jan 9, 1894

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 9 जनवरी 1894 ई॰

“ख़ुदावंद आस्मान पर से बनी-आदम पर निगाह की ताकि देखे कि कोई दानिशमंद कोई तालिब है या नहीं। वो सब के सब गुमराह हुए। वो बाहम नजिस हो गए। कोई नेकोकार नहीं। एक भी नहीं। (ज़बूर 14:1-3)

ख़ुदा-ए-क़ुद्दूस की नज़र में बनी-आदम की गुनाह आलूदा हालत की निस्बत ये एक ऐसे शख़्स की शहादत (गवाही) है। जो मुलहम (इल्हाम शुदा) होने के इलावा, बहैसीयत एक बड़ी क़ौम का बादशाह होने के ख़ास व आम के हालात व मुआमलात से बख़ूबी वाक़िफ़, और तजुर्बेकार था। और ये ना सिर्फ उसी की शहादत है, बल्कि वो सब भी जिन्हों ने नेअमत इल्हाम पा के पाक नविश्तों को क़लम-बंद किया। बनी-आदम की अला-उल-उमूम (आम तौर पर) गुनाहगारी का इज़्हार व इक़रार करते हैं।

बाइबल ही एक ऐसी किताब है जिससे मालूम हो सकता है कि आदम से ता एंदम कोई बशर मुबर्रा अनिलल-ख़ता (ग़लती से पाक होना) ना हुआ। और ना ताकियाम क़ियामत हो सकता है। ये किताब किसी नबी, रसूल या बादशाह के गुनाह पर पर्दा नहीं डालती। और ना उनके किसी गुनाह को तर्क ऊला, या लीला कह कर उस को ख़फ़ीफ़ (मामूली) ठहराती है। वो ना अम्बिया दायमा को मासूम साबित करने की कोशिश करती, और ना महाऋषियों और महात्माओं की निस्बत ये ताअलीम देती है, कि सामर्थी को दोश नहीं। बल्कि साफ़ तौर पर ज़ाहिर करती है, कि “सभों ने गुनाह किया। और ख़ुदा के जलाल से महरूम हैं” वो गुनाह के नतीजे को भी बसफ़ाई बताती, और बनी-आदम को आगाह करती है, कि “जो जान गुनाह करती है सो ही मरेगी” और ये कि “गुनाह की मज़दूरी मौत है।”

इस में शक नहीं कि इन्सानी ख़ुद-पसंद तबीयत, और फ़रेब ख़ुर्दह दिल को ये बात पसंद नहीं, कि वो इल्हाम की ऐसी आवाज़ सुने कि “सभों ने गुनाह किया” सब के सब बिगड़े हुए हैं। और कोई नेकोकार नहीं एक भी नहीं लेकिन ख़्वाह कोई इन बातों को क़ुबूल व पसंद करे या ना करे वो दरहक़ीक़त बहुत ही सही, और सादिक़ (सच्चे) हैं। वो लोग जो गुनाह की बुराई से और ख़ुदा तआला की अदालत व कुद्दूसी (पाकीज़गी) से नावाक़िफ़ हैं। और जिन्हों ने अपनी दिली व अंदरूनी हालत को नहीं पहचाना। किसी बुज़ुर्ग शख़्स की निस्बत मासूमियत का ख़याल कर सकते। और अपने को भी बनिस्बत दूसरों के पाक और रास्त समझते हैं। बल्कि बाअज़ ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जो मसीहियों से सवाल किया करते हैं कि “गुनाह क्या है?” एक दफ़ाअ एक वाइज़ ने दौरान वाज़ कहा कि “हम सब गुनेहगार हैं” तो सामईन में से एक आदमी ने जो शायद ब्रहमन था जवाब दिया, “बेशक तुम सब गुनेहगार हो मगर मैं नहीं हूँ” क्या ये अम्र निहायत अफ़्सोस के क़ाबिल नहीं, कि कितने हज़ार आदमी बग़ैर गुनाह की पहचान, और उस की माफ़ी हासिल किए, इस दुनिया से गुज़र जाते हैं। और मरने के बाद उन्हें अबदी अज़ाब में मुब्तला होना पड़ता है।

लेकिन अगरचे सारे बनी-आदम गुनाह से मग़्लूब (हारना) हो गए तो भी आदम-ए-सानी (दूसरा आदम यानी येसू मसीह) जो ख़ुदावन्द आस्मान से था। ज़ाहिर हुआ। और गुनाह और मौत पर ग़ालिब आकर अपने सब हम-जिंसों के लिए मुफ़्त नजात का दरवाज़ा खोल दिया। जैसा कि लिखा कि “जब एक ही की ख़ता (ग़लती, गुनाह) के सबब बहुत से मर गए। तो एक ही आदमी यानी येसू मसीह के वसीले से ख़ुदा का फ़ज़्ल, और फ़ज़्ल से बख़्शिश बहुतेरों के लिए कितनी ज़्यादा हुई।”

रूह-उल-क़ुद्स और मुहम्मद

Eastern View of Jerusalem

Holy Spirit and Muhammad

रूह-उल-क़ुद्स और मुहम्मद

By

One Disciple
एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan Jan 12, 1891

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 12 जनवरी 1891 ई॰

लेकिन जब रूह-उल-क़ुद्स तुम पर आएगा तो तुम क़ुव्वत पाओगे। और यरूशलेम और सारे यहूदिया व सामरिया में बल्कि ज़मीन की हद तक मेरे गवाह होगे। (आमाल 1:8)

लूक़ा के चौबीसवें बाब की 49 वीं आयत में ख़ुदावन्द मसीह ने रूह-उल-क़ुद्स को मौऊद (वाअदा किया गया) फ़रमाया और शागिर्दों से कहा। देखो मैं अपने बाप के उस मौऊद को तुम पर भेजता हूँ। लेकिन तुम जब तक आलम-ए-बाला की क़ुव्वत से मुलब्बस (क़ुव्वत से भरना) ना हो यरूशलेम में ठहरो। ये ख़ुदावन्द की आख़िरी तसल्ली बख़्श बात थी। जिसमें एक ऐसा वाअदा शामिल था, कि जब तक वो पूरा ना हो लिया मसीह के रसूल उस की गवाही देने के क़ाबिल ना हो सके। क्योंकि सिर्फ रूह-उल-क़ुद्स ही क़ुव्वत व क़ुद्रत का वो सर-चशमा है। जिससे सब मुक़द्दसों में क़ुव्वत और हिम्मत व जुर्रत पैदा होती। और कलाम के समझने, मज़ामीन रुहानी की बर्दाश्त, रुहानी जंग की क़ुव्वत, कलाम की ख़िदमत उसी की मदद से होती है। मालूम होता है कि मसीह के आस्मान पर उरूज (उठाया जाना) फ़रमाने के बाद सब शागिर्द यरूशलेम ही में एक बाला -ख़ाना में फ़राहम (इकट्ठे) रह कर इस मौऊद मसऊद (मुबारक वाअदा) की इंतिज़ारी में शब व रोज़ दुआ मांगने और इबादत करने में मशग़ूल (मसरूफ़) रहे। और जब ईदे पंतकोस्त का दिन आया तो वो वाअदा अजीब तौर से पूरा हुआ। और जब कि ईद मज़्कूर की तक़रीब के बाइस तख़मीनन पचपिस लाख यहूदी ममालिक मुख़्तलिफ़ा के यरूशलेम में जमा थे। सब के देखते हुए रोज़-ए-रौशन में मजमा-ए-आम में आतिशी ज़बान की सूरत में नाज़िल हो कर उन बेइल्म उम्मी (अनपढ़) गलीली मछोओं को ग़ैर-ज़बानों में ख़ुदा की उम्दा बातें बोलने और मसीह के नजात बख़्श नाम की निहायत दिलेरी व इस्तिक़लाल (मज़बूती) के साथ गवाही देखने के क़ाबिल कर दिया। ज़रूर था कि अव्वलन मसीह की ख़ुशख़बरी यहूदीयों को दी जाये। और यरूशलेम से ये काम शुरू किया जाये। जहां के हज़ारों आदमीयों ने मसीह को मस्लूब होते हुए देखा था।

उस की ज़िंदगी में उस के कलाम को सुना था। और उस को बख़ूबी जानते पहचानते उस के मोअजज़ात को मुशाहिदा कर चुके थे। क्योंकि ये बातें कोने में नहीं हुईं। पस रसूलों ने इस वक़्त से एक अर्सा तक मसीह की गवाही यरूशलेम शहर में बड़े जोश व ख़रोश के साथ दी। और सबसे ज़्यादा ज़ोर इसी एक बात पर दिया कि येसू वही मसीह है जिसका ज़िक्र नविश्तों में किया गया। जिसको क़ौम यहूद ने पिलातूस से दरख़्वास्त कर के सलीब दिलवा दी और क़त्ल किया। और वही येसू मुर्दों में से जी उठा है। आख़िर दिन में वही दुनिया की अदालत करने को फिर आएगा। और ये कि उस के सिवा और कोई नजातदिहंदा नहीं। जो उस के नाम पर ईमान लाता है। सो वही नजात पाएगा।

अगरचे ये हुक्म ख़ुदावन्द ने उस वक़्त उन ही शागिर्दों को जो हाज़िर थे दिया। मगर इस की तामील (अमल करना) हर एक मसीही ईमानदार पर फ़र्ज़ है। हर एक मसीही मोमिन ख़ुदावन्द मसीह का गवाह है। और वाजिब है कि वो अपने आमाल व अक़्वाल, हरकात व सकनात ज़िंदगी और मौत से अपने नजातदिहंदा की गवाही दे और ऐसा करने से वो अपने को फ़रिश्तों, नबियों और रसूलों का हम-ख़िदमत साबित करेगा।

और मैं अपने बाप से दरख़्वास्त करूंगा। और वो तुम्हें दूसरा तसल्ली देने वाला देगा, कि तुम्हारे साथ अबद तक रहे। यानी सच्चाई का रूह जिसे दुनिया नहीं पा सकती। क्योंकि उसे नहीं देखती ना उसे जानती है। लेकिन तुम उसे जानते हो। क्योंकि वो तुम्हारे साथ रहता है। और तुम में होगा। यूहन्ना 14_16:17

दूसरा तसल्ली देने वाला

जिस यूनानी लफ़्ज़ का तर्जुमा है वो दरअस्ल पाराक़लीतस (दूसरा मददगार) है। मुहम्मदी इस को फ़ारक़लीत (فارقلیط) (तारीफ़ किया गया) कहते और मुहम्मद साहब की ख़बर समझते और कहते हैं, कि फ़ारक़लीत (فارقلیط) के मअनी अहमद हैं। इसी लिए क़ुरआन में आया है कि मसीह ने कहा, اِنّی مُبشرِاً بِرُسول ياتی من بَعدی اسمہ احمد यानी मैं ख़ुशख़बरी देता हूँ एक रसूल की जो मेरे बाद आएगा। उस का नाम अहमद होगा। तमाम अहद-ए-जदीद (नया अहदनामा) में ये ही एक ऐसा मुक़ाम है। जिस पर मुहम्मदियों ने हज़रत को रसूल मौऊद (वाअदा किया हुआ) ठहराने के लिए बहुत ज़ोर मारा है। मगर मसीहियों ने मक़्दूर भर (ताक़त मुताबिक़) उनकी ग़लतफ़हमी को रफ़ा (दूर) करने की कोशिश की। और मुदल्लल (दुरुस्त) तौर पर बहुत कुछ लिखा। तो भी अभी तक मुहम्मदी ये ही समझते हैं कि ज़रूर फ़ारक़लीत (فارقلیط) से मुराद मुहम्मद साहब ही हैं। लेकिन अगर इन तमाम आयात पर जो इस मौऊद की निस्बत इन्जील में पाई जाती हैं। बख़ूबी ग़ौर किया जाये तो साफ़ मालूम हो जाएगा, की मसीह ख़ुदावन्द ने जो काम और सिफ़तें इस से मन्सूब की हैं वो किसी इन्सान के दरकिनार (जुदा, अलग) किसी फ़रिश्ते के साथ भी हरगिज़ मन्सूब नहीं की जा सकती हैं। और यूं तो मुहम्मद साहब को क्या हर एक शख़्स को जिसका नाम हो इख़्तियार है, कि वो अपने को फ़ारक़लीत (فارقلیط) तसव्वुर कर के मौऊद तसल्ली देने वाला ज़ाहिर करे। चुनान्चे अक्सरों ने मसीह के बाद ऐसा दावा किया है। और बाअज़ मुहम्मदियों ने भी जिनके नाम में लफ़्ज़ अहमद शामिल था। अपने को और दीगर मुहम्मदी अश्ख़ास को धोका दिया। मिन-जुम्ला उनके एक मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद साहब क़ादियानी हैं। जो इस आयत क़ुरआनी को अपने ऊपर जमाते और कहते हैं कि मैं आया हूँ। और मेरा नाम अहमद है। देखो इज़ाला सफ़ा 673

लेकिन जैसा कि तोज़ीन-उल-अक़वाल से ज़ाहिर होता है। पंद्रहवीं सदी से इस उन्नीसवीं सदी तक हिंदुस्तान में चार अहमद ज़ाहिर हो चुके हैं। जिन्हों ने दीन-ए-इस्लाम की मुरम्मत और सल़्तनत-ए-इस्लामीया के बारे में फ़िक्र किया है। और मुजद्दिद (पुराने को नया करने वाला, तजदीद करने वाला) होने के मुद्दई (दावा करने वाला) हुए हैं।

पहला अहमद

शेख़ अहमद सर हिन्दी हैं। जिनका इंतिक़ाल 134 हिज्री में हुआ। और शहर सरहिंद में उनका मक़बरा है। वो मज़्हब इस्लाम के एक जय्यद आलिम (ज़बरदस्त इल्म रखने वाला) और सूफ़ी (परहेज़गार) थे। उनको मुहम्मदियों ने मुजद्दिद अलफ़सानी का ख़िताब दिया था। जो अब तक इनमें मक़्बूल है। यानी वो दीन-ए-इस्लाम के मुजद्दिद या रीफ़ारमर (दुरुस्त करने वाला) और अहमद सानी कहलाए। पहला अहमद मुहम्मद साहब हुए। और दूसरा अहमद ये हज़रत समझेगे। आख़िरकार उनके ख़याल में भी कुछ ऐसा आ गया, कि मैं दूसरा अहमद हो के मुहम्मद साहब के क़रीब आ गया हूँ। ज़रूर दूसरे अस्हाब-ए-रसूल से मुझे सबक़त (बरतरी) हासिल हुई है। ऐसे ख़याल की बू दर्याफ़्त (मालूम) कर के बाअज़ मुहम्मदी उन पर तअन करने लगे थे। तब उन्हें कहना पड़ा कि ये ग़लत है। मेरा गुमान (ख़याल) ऐसा नहीं है। (सफ़िनत-उल-औलीया) मगर

تانبا شد اند کے مردم نگو يند چيز ہا۔

दूसरा अहमद

सय्यद अहमद ग़ाज़ी हैं। उनका हाल नाज़रीन बग़ौर सुनें। क्योंकि मिर्ज़ा साहब ने उन की तक़्लीद (नक़्ल, पैरवी) कर के नबी और मसीह होने का दावा किया है। और इस तरह के कुछ बंदो बस्त नज़र आते हैं। ये हज़रत क़ौम से सय्यद और रायबरेली के बाशिंदे थे। और सीधे मिज़ाज के आदमी बेइल्म शख़्स थे और ऊला नवाब टोंक के सवारों में मुलाज़िम थे। शाह अब्दुल अज़ीज़ की शौहरत सुनके दिल्ली में आए और सराय में उतरे। इरादा था कि शाह साहब के मुरीद (चेला) हो के वापिस चले जाऐंगे।

उस वक़्त दो मौलवी साहब हमराज़ दोस्त और दुनिया की तरफ़ से तंग, और शाह साहब से बा बातिन कशीदा-ख़ातिर, बज़ाहिर उन के अज़ीज़ किसी मन्सूबा में गुशट किया करते थे। यानी मौलवी इस्माईल और मौलवी अब्दुल हइ मौलवी इस्माइल बड़ा अलस्सान (ख़ुशगुफ़तार) और उम्दा वाइज़ शाह साहब का भतीजा था। उस को उम्मीद थी कि शाह साहब जो ला-वलद (बेऔलाद) थे अपनी मीरास में से इस भतीजे को हिस्से देंगे। लेकिन शाह साहब उन के मुक़ल्लिद (पैरवी) ख़यालात से ख़ुश ना थे। कुछ तरका (मीरास) ना दिया। सब कुछ अपने दामाद के नाम लिख दिया। तब इस्माइल ने सख़्त नाराज़ हो के मुक़ल्लिदीन फ़िर्क़े की बेख़कुनी (नेस्त व ना-बूद कर देना) की। और अपनी मईशत दुनियावी के फ़िक्र में हो गए। और अब्दुल हइ उन के दोस्त जो मेरठ के किसी सरकारी दफ़्तर में मुहर्रिर थे। बरख़ास्त हो के दिल्ली में आ गए थे। दोनों फ़िक्रमंद दोस्त हमराह चलते फिरते और किसी तज्वीज़ (राय, सलाह) के दरपे थे। नागाह सराय में सैर के लिए गए। वहां सय्यद अहमद साहब को मुसाफ़िराना उतरते हुए पाया। मुलाक़ात हुई और हाल पूछा। मिज़ाज देखा। और जिहाद की पट्टी पढ़ाई। और अपने पंजे में फंसा लिया। और मंसूबे बांध लिए। और शाह साहब के पास मुरीद (चेला, पैरवी करने वाला) कराने को ले गए। जब वो मुरीद हो के बाहर निकलते पालकी मौजूद थी उन्हें सवार किया। और एक मौलवी दहने एक बाएं हुआ। और अदब से पालकी के साथ दौड़ते थे। और जब वो जामा मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा के लिए आते, तो मस्जिद के दरवाज़ा पर एक जूती उनकी मौलवी इस्माईल, और दूसरी जूती मौलवी अब्दुल हइ अदब से उठा लेते। और दस्त-बस्ता (हाथ बांध कर) पीछे खड़े रहते थे। लोग हैरान थे कि ये क्या मुआमला है, कि ऐसे बड़े-बड़े मौलवी इस शख़्स की पाए ख़ाक (पांव की ख़ाक) हो गए हैं। ये कौन साहब हैं। तब ये दोनों मौलवी कहते थे, कि हज़रत सय्यद अहमद साहब बड़े वली अल्लाह हैं। ये हज़रत मुहम्मद साहब के मुशाबेह पैदा हुए हैं।

ख़ुदा ने उनको भेजा कि सल्तनत इस्लामीया को क़ायम करें और दीन-ए-इस्लाम को रौनक दें। और ख़ुदा ने उनसे हम-कलाम हो के बड़ी फ़त्हमंदी के वाअदे फ़रमाए हैं। अब ये हज़रत इमाम हो के जिहाद (दीन की हिमायत के लिए हथियार उठाना) करेंगे। और काफ़िरों को मार के हिन्दुस्तान से निकाल देंगे। तमाम मुसलमानों को चाहिए, कि अपनी जान से और माल से उनकी मदद करें। और उनके साथ हो के जिहाद में जाना ऐसा समझें जैसे रसूल-अल्लाह के साथ गए। देखो किताब सिरात-उल-मुस्तक़ीम तस्नीफ़ मौलवी इस्माईल, जो इन्हीं अय्याम में जल्द लिखी गई। दीबाचे में लिखा है कि जनाब सय्यद अहमद का नफ़्स आली-जनाब रिसालत माआब के साथ कमाल मुशाबहत पर बद्दू फ़ित्रत में पैदा किया गया है। और ख़ातिमा में लिखा है कि हज़रत नबी साहब को सय्यद साहब ने ख्व़ाब में देखा और नबी साहब ने अपने हाथ से उनको ख़रमे (खजूर की शक्ल की मिठाई) खिलाइ। फिर किसी रोज़ हज़रत अली और हज़रत फ़ातिमा भी ख्व़ाब में उनसे मिलने को आईं। अली ने बदस्त ख़ुद उनको ग़ुस्ल दिया और फ़ातिमा ने बदस्त ख़ुद उनको उम्दा पोशाक (लिबास) पहनाई। फिर एक रोज़ ख्व़ाब में उनसे ख़ुदा तआला ने मुलाक़ात की। और अपनी क़ुद्रत के हाथ से उन को पकड़ लिया। और पाक चीज़ें उनके सामने रख के कहा कि ये चीज़ें मैंने तुझे दीं और आइन्दा को और चीज़ें भी तुझे दूंगा। ग़र्ज़ सय्यद साहब को पीर बना के ले उड़े। और तमाम हिन्दुस्तान में पालकी ले के फिर गए। और जाबजा वाज़ कर के मुल्क के मुसलमानों को अपनी तरफ़ खींच लिया। बेशुमार रुपया जमा किया और जा-ब-जा हंडवी भेज के महाजनों (ख़ज़ानची) में जमा कराया। और हज़ार हज़ार जाहिल नमाज़ी मुसलमान जिहाद के लिए तैयार कर के कुछ आगे भेज दिए कुछ हमराह लिए। और शहर शहर सय्यद साहब के ख़लीफ़े बिठाए ता कि रुपया और आदमी भी पीछे रवा ना रहें।

जब अंग्रेज़ों ने पूछा कि ये क्या मुआमला है? तो कहा कि हम आप लोगों से नहीं पंजाब के सिखों से जिहाद करेंगे। वो वक़्त ऐसा था कि अंग्रेज़ भी मस्लिहतन चुप कर गए। और ये हज़रत फ़ौज बना के बराए सिंध स्वात बूनेर तक पहुंचे ताकि इस तरफ़ से सिखों पर हमला हो।… उम्मीद थी कि अफ़्ग़ान भी साथ हो जाऐंगे और जब मुल़्क पंजाब सिखों से ख़ाली करा लेंगे। तब अंग्रेज़ों को समझ लेंगे। और यूं सल्तनत इस्लामीया क़ायम हो जाएगी। मौलवी अब्दुल हई कोइटा की राह में बा-रज़ा तप-ए-लरज़ा इंतिक़ाल कर गए। और इस्माईल व सय्यद अहमद वहां पहुंचे। कई दिन फ़ौज ले के कुछ लड़े। आख़िरकार बाअज़ पठानों की मदद से सिखों ने रात को ऐसा उन पर छापा मारा कि सबको क़त्ल किया। मौलवी इस्माईल वहां मारे गए। और सारे मोमिनीन मुजाहिदीन क़त्ल हुए सय्यद अहमद साहब की टांग में गोली लगी थी। और वो मैदान में बैठ गए थे। इसी जगह मर गए कोई कहता है कि एक पठान उनको अपने घर उठा ले गया था। वहां जा के मर गए। कोई आदमी भाग के बमुशकिल वापिस आया था। और ये वाक़िया 1827 ई॰ में वाक़ेअ हुआ था। (देखो किताब मौलवी ग़ुलाम हुसैन होशियार पूरी व अनवर आरिफीन तस्नीफ़ मुहम्मद हुसैन मुराद आबादी)

जब तक इस पुश्त के लोग ना मरे उनको यही ख़याल रहा कि सय्यद साहब पहाड़ों में पोशीदा (छुपे) हैं। किसी वक़्त निकलेंगे। इस मन्सूबा इस्माईल का नतीजा क्या निकला? ये कि इन्सानी चालाकी थी रसूली मुशाबहत और वो सब ख्व़ाब बातिल (झूटे) थे। सब दोड़ धुप बर्बाद हुई। आप भी मारे गए। और सदहा जाहिल नमाज़ी अतराफ़ पूरब (मशरिक़) के मोमिनीन क़त्ल करवा दिए। उनकी औरतें रांड (बेवा) हुईं बच्चे यतीम हो के मुहताज हुए। ख़ाना-ख़राबियाँ हो गईं बादशाही हाथ ना आई। हाँ इस्लाम की इस क़द्र मुरम्मत हुई कि ग़ैर-मुक़ल्लिद फ़िर्क़ा उनके वाज़ों से और उनकी किताब, तक़वियत-उल-ईमान वग़ैरह से पैदा हो गया।

अब मिर्ज़ा क़ादियानी साहब का वही तौर (तरीक़ा) नज़र आता है वो ख़ुद मुसलमानों को सिखाते हैं। (फ़त्ह इस्लाम सफ़ा 8, 71) कि रस्मी उलूम और क़ुरआन व अहादीस के तर्जुमों की इशाअत से इस्लाम की मुरम्मत नहीं हो सकती। आस्मानी सिलसिले की तरफ़ देखना चाहिए। मतलब मैं आस्मान की तरफ़ से नबी और मसीह मुक़र्रर हो के आया हूँ। मेरी इताअत (ताबादारी) से मुरम्मत इस्लाम होगी ना तुम्हारे रिवाजी दस्तुरात से। और अपनी बेशुमार तारीफ़ें आप अपने मुँह से करते हैं कि मैं बड़ा कामिल (मुकम्मल) शख़्स हूँ। और जैसे सय्यद अहमद ग़ाज़ी को दो मौलवी उड़ाने वाले मिल गए थे। इनको भी हकीम नूर उद्दीन और ग़ुलाम क़ादिर फ़सीह साहब और मौलवी मुहम्मद अह्सन साहब मिल गए हैं। इनका अंजाम उनसे ज़्यादा ख़तरनाक होगा। सुन्नी मुसलमानों ने जो मिर्ज़ा को रद्द किया दानिशमंदी से अपने मज़्हब के मुवाफ़िक़ काम किया है। और मुहम्मद हुसैन बटालवी तहसीन (तारीफ़) के लायक़ हैं। और वो जो मिर्ज़ा साहब की सलाह (मश्वरा) में शरीक हैं अपने मज़्हब के और अक़्ल सलीम (पूरी अक़्ल) के ख़िलाफ़ काम करते हैं।

तीसरा अहमद

सय्यद अहमद ख़ान साहिब-ए-बालकाबह हैं। उन्होंने सबसे ज़्यादा इस्लाम का तजदद किया। इस्लाम क़दीम को काठ की हंडिया (झूट और दग़ा बाज़ी) बता के छोड़ दिया। और क़ुरआन व हदीस को नेचरीयत के पैराये में ला के इस़्पात (फ़ौलाद की हंडिया) बनाया। और क़ुरआन की तफ़्सीर नेचरी लिखी। मुहम्मद साहब ने अपने इस्लाम का रुख अम्बिया-ए-बनी-इस्राईल की तरफ़ कुछ-कुछ रखा था। सय्यद साहब ने इधर से बमुश्किल खींचा, और फ़िलोसफ़ी की तरफ़ कर दिया। इस के सिवा और कुछ नहीं किया। लेकिन ये इमारत जो उन्होंने उठाई है तालिब-ए-हक़ के दिल में कुछ तसल्ली तो पैदा नहीं कर सकती। और ना कुछ पायदार (मज़्बूत) है। बल्कि बहुत जल्द गिर जाएगी। क्योंकि अल्फ़ाज़ क़ुरआन से उनके मज़ामीन मुख़्तरा (बानी, ईजाद करने वाला) को कुछ इलाक़ा (ताल्लुक़) नहीं है। उनके बयान उनकी तफ़्सीर में मर्क़ूम (लिखा हुआ) पड़े रहेंगे। और अल्फ़ाज़ व इबारात क़ुरआन अपने मअनी व मज़ामीन लाज़िमा को हरगिज़ ना छोड़ेंगे। और वो जो मुहक़्क़िक़ (तहक़ीक़ करने वाला) पैदा होंगे। हमेशा अहले-ज़बान से मअनी दर्याफ़्त करेंगे। सबसे बड़ी अक़्ली तफ़्सीर (अक़्ल से तश्रीह करना) क़ुरआन की इमाम फ़ख़्रउद्दीन राज़ी[1] ने लिखी है। जहां से सय्यद साहब ने बहुत कुछ लिया। तो भी फ़ख़्र-उद्दीन साहब के मज़ामीन अक़लीया मुसलमानों के ईमान में शामिल ना हुए बल्कि जलाल उद्दीन सियूती ने इस के तफ़्सीर को चंद सतरों में ज़लील कर दिखलाया, और लिखा है।

इमाम फ़ख़्रउद्दीन ने अपनी तफ़्सीर को अक़वाल-ए-हुकमा और फ़लासफ़ा वग़ैरह से भर दिया है। और एक से दूसरी बात की तरफ़ निकल गया। यहां तक कि नाज़िर (देखने वाला) को मौरिद आयत के साथ अदम मुताबिक़त (मुवाफ़िक़ ना होना) से ताज्जुब (हैरानगी) होता है। अबू हयान ने कहा कि राज़ी ने अपनी तफ़्सीर में नहवी बातें (गराइमरी बातें) जिनकी इल्म तफ़्सीर में हाजत (ज़रूरत) नहीं। बकस्रत लंबी चौड़ी भरी हैं। इसी वास्ते बाअज़ उलमा ने कहा, कि इस की तफ़्सीर में सब कुछ है, लेकिन क़ुरआन के मअनी नहीं।

इस बिद्अती का और कुछ इरादा नहीं है। मगर ये कि आयतों को तहरीफ़ (रद्दो-बदल) करे। और अपने फ़ासिद (बेकार) मज़्हब के बराबर बनाए। इस तरह से कि जब उस को कोई दूर से दौड़ता हुआ वहम (गुमान, शक) नज़र आ गया। तो उसी के दरपे हो लेता है। या कोई ऐसी जगह मिल जाये जहां ज़रा खड़ा हो सके, तो उधर दौड़ पड़ता है। यही हाल इन सब नेचरियों का है। आप क़ुरआन के ताबे नहीं होते। मगर क़ुरआन को अपने ताबे करते हैं और अपने ज़हन में कुछ मज़्हब कहीं से ला के क़ायम कर लिया है। इस के मुवाफ़िक़ क़ुरआन को बनाते चले जाते हैं। फ़िल-हक़ीक़त तफ़्सीर नेचरी इन्हीं दो-चार लफ़्ज़ों से गिर जाती है, कि वो क़ुरआन की असली वज़ाअ के खिलाफ है।

चौथा अहमद

मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद हैं। वो अहमद सोइम का मज़्हब रखते हैं। और अहमद दुवम की रविश (तरीक़ा) पर चलते हैं। और क़ुरआन व हदीस को ना बसिम्त अम्बिया, और ना बसिम्त फ़िलासफ़ा मगर बसिम्त दरिया-ए-ख़बत खींच रहे हैं। और अहमद चहारुम रहना नहीं चाहते। अहमद अव़्वल बनने का इश्तियाक़ (शौक़) है। इसी लिए क़ुरआन में हाथ डाला। और अस्मा अहमद वहां से अपने लिए निकाला। जो साबिक़ के किसी अहमद को ना सूझी थी। अभी क्या कोई दिन में अहमद बिला मीम अपना नाम रखेंगे। क्योंकि सूफ़ी भी हैं। और अभी देख लो वो कहते हैं, कि ख़ुदा ने मुझसे कहा ऐ मिर्ज़ा तू मुझसे है। और मैं तुझसे हूँ। गोया मिर्ज़ा ख़ुदा से पैदा हुए और ख़ुदा मिर्ज़ा से पैदा हुआ है। अगर कुछ और मतलब हो तो उनके ज़हन में होगा इबारत का मतलब यही है।

और अगर ये दो मअनी कलाम है तो ऐसी दो मअनी कलाम बोलना जिसके एक मअनी से ख़ुदा की तहक़ीर (कमतर समझना) हो बेईमान आदमी का काम है।

 


[1] ۔  دراصل اے زیئی   باشندہ   نے  متصل  بخارا۔

लेकिन अगर ख़ुदा की तरफ़ से है

Eastern View of Jerusalem

“क्योंकि ये तदबीर या काम अगर आदमीयों की तरफ़ से है तो आप बर्बाद हो जाएगा। लेकिन अगर ख़ुदा की तरफ़ से है तो तुम इन लोगों को मग़्लूब ना कर सकोगे।” (आमाल 5:38-39)

But if it is from God

लेकिन अगर ख़ुदा की तरफ़ से है

By

One Disciple
एक शागिर्द

Published in Nur-i-Afshan December 10, 1891

नूर-अफ़्शाँ मत्बूआ 10 दिसंबर 1891 ई॰

“क्योंकि ये तदबीर या काम अगर आदमीयों की तरफ़ से है तो आप बर्बाद हो जाएगा। लेकिन अगर ख़ुदा की तरफ़ से है तो तुम इन लोगों को मग़्लूब ना कर सकोगे।” (आमाल 5:38-39)

ग़मलीएल फ़रीसी एक मुअज़्ज़िज़ मुअल्लिम शरीअत की उम्दा व मस्लिहत आमेज़ सलाह (अच्छा मश्वरा, मुनासिब तज्वीज़) जो उसने क़ौमी ख़ैर ख़्वाही व हम्दर्दी के जोश में अपने अकाबिर (अकबर की जमा, बड़े लोगों) क़ौम को दी। आयात-ए-मज़्कूर बाला की बातें अठारह सौ बरस से कैसा साफ़ सबूत दिखा रही हैं। और मुवाफ़िक़ व मुख़ालिफ़ (मुताबिक़ व बरअक्स) तूअन व करहान उनकी सदाक़त (सच्चाई) के मुकर (इक़रार करने वाले) हैं। जो लोग इल्म तवारीख़ के माहिर हैं जानते हैं, कि रसूलों के ज़माने से आज तक इस तदबीर या काम मसीहिय्यत को ज़ाए करने वाले और ख़ुदा से लड़ने वाले कैसे कैसे ज़बरदस्त लोग दुनिया में हुए और अब तक हैं। मगर फ़त्हमंद व कामयाब ना हुए और ना होंगे।

ग़मलीएल उस वक़्त तक ना जानता था, कि वो नासरी जिसने ऐसा बड़ा दावा किया कि “राह हक़ और ज़िंदगी मैं हूँ” वो ही है जो इस्राईल का मख़लिसी व नजात देने वाला ख़ुदावन्द है। और उसी के नाम की मुनादी ये गलीली लोग करते हैं। जो क़ौम के नज़्दीक वाजिब-उल-क़त्ल (क़त्ल करने के क़ाबिल) ठहरे हैं। मसीहिय्यत को वो “तदबीर या काम” समझा हुआ था। जो ख़्वाह इंसान या ख़ुदा की तरफ़ से हो। उसने उस का फ़ैसला तजुर्बे पर छोड़ा। और उस वक़्त अपनी क़ौम को रसूलों के क़त्ल कर डालने से बाज़ रखा। अगरचे उस वक़्त उन्हें धमका के और कोड़े मार के छोड़ दिया। और हुक्म मुहकम (मज़्बूत हुक्म) दिया, कि येसू के नाम पर बात ना करें। लेकिन थोड़े ही अर्से में यहूदीयों की आतिश-ए-ग़ज़ब (ग़ुस्सा की आग) फिर मुश्तअल (भड़की) हुई। और स्तिफ़नुस को संगसार (पत्थर मार मार कर हलाक करना) कर के यरूशलेम की कलीसिया पर जो इब्तिदाई हालत में बहुत क़लील (कम) और कमज़ोर थी, बड़ा ज़ुल्म किया, मसीहियों को सताया, क़ैद और क़त्ल किया, और मसीहिय्यत के नेस्त व नाबूद (तबाह व बर्बाद) करने के लिए मक़्दूर (ताक़त) भर ज़ोर मारा। मगर आख़िर को थक कर बैठ गए। और अपने दिलों में क़ाइल (तस्लीम करने वाले) हुए कि हम इस “तदबीर या काम” को ज़ाए नहीं कर सकते। रोमी शहंशाहों और हुक्काम ने मुसम्मम (पक्का) इरादा किया। कि इस मसीह मुख़ालिफ़-ए-क़ैसर, और इस के रोज़-अफ़्ज़ूँ पैरओं (पीछे चलने वालों) को जो हमारे देवताओं के आगे सर-बजूद (सर झुकाना) नहीं होते। सफ़ा हस्ती से मिटा दें, उन्होंने मसीहियों को मारा, जलाया, दरिंदों से फड़वाया, और बिल-आख़िर हैरान हो के कहा कि “मुल़्क ईसाईयों से भर गया। कहाँ से इतनी तलवारें आएं जो इनको क़त्ल किया जाये” यूनानियों ने अपने इल्म व हिक्मत के आगे मसीहिय्यत को हक़ीर (बेक़द्र, छोटा) जाना। और उसे ठट्ठों (मज़ाक़) में उड़ाया। मुबश्शिरों को बकवासी और बेवक़ूफ़ समझा। और आख़िर को मसीह मस्लूब के आगे सर झुकाया। छः सौ बरस बाद कुतब-ए-मुक़द्दसा की पेशीन गोइयों के मुताबिक़ मुल्क-ए-अरब से एक धुआँ-धार मुख़ालिफ़त ने सर उठाया। ईबतदन (शुरू में) तो मसीह और मसीहियों की बड़ी तारीफ़ व तौसीफ़ (ख़ूबी) का इज़्हार किया। मसीह को रूह-मिन्हू (अल्लाह कि तरफ से रूह) और कलमा (अल्लाह का कलमा) और आयत-उल-आलमीन (तमाम आलम के लिए निशान) वग़ैरह आला ख़िताब दीए। और मसीहियों को अहले मुवद्दत (मुहब्बत लायक़) यहूदीयों से ज़्यादा नर्म-दिल। मुश्रिकों (बुत परस्तों) की दोस्ती पर भरोसा ना रखने वाले। आलिम और सच्चे। आबिद (इबादत करने वाला) सोमा नशीन (राहिब) तकब्बुर (ग़ुरूर) ना करने वाले। हक़ को मानने वाले वग़ैरह बताया। और फिर दोस्त नुमा दुश्मन बन कर उनकी और उनके दीन की बेख़कुनी (नेस्त व नाबूद कर देना) की। ख़लीफ़ा सानी ने तो ग़ज़ब (अज़ाब) ही ढाया। बेशुमार मसीही मर्दों और औरतों को तह-ए-तेग़ (तल्वार से क़त्ल करना) बे दरेग़ किया हज़ार-हा गिरजा मिस्मार (गिरा देना) कर डाले। और बेशक़ीमत कुतब ख़ानों को जला कर राख कर दिया। ये तूफान-ए-बेतमीज़ी उस वक़्त से शुरू हो कर आज तक मसीहिय्यत की बर्बादी व बेख़कुनी पर हर वक़्त उमड़ा (तैयार) रहता। और फ़ी ज़माना इस के साथ तल्ख़ अदावत (सख़्त दुश्मनी) व मुख़ालिफ़त में ग़ैर-अक़्वाम ख़्वाह मवह्हिद (पक्का मुसलमान) हों। या बुत-परस्त व मुल्हिद (काफ़िर) हों सब एक हो जाते। और मुत्तफ़िक़ (इकट्ठे) हो कर हमला करते हैं। लेकिन मटर के छर्रे जबराल्टर के क़िले की मुस्तहकम व मज़्बूत दीवारों पर क्या असर पहुंचा सकते हैं। बावजूद इन सख़्त मुख़ालफ़तों और मजनूनाना हमलों के, मसीहिय्यत की रोज़-अफ़्ज़ूँ (रोज़ाना) तरक़्क़ी, मुल्क-ए-हिंद और दीगर ममालिक में देखकर हमें ग़मलीएल की दाना सलाह (दानिशमंद मश्वरा) की बातें इस वक़्त याद आती हैं। और तजुर्बा हमें सिखा और बता रहा है कि “अगर ये तदबीर या काम इंसान से होता तो कभी का ज़ाए हो जाता। मगर चूँकि ये ख़ुदा से है। कोई इंसानी मुख़ालिफ़ कोशिश और जद्दो जहद इस को ज़ाए ना कर सकी। और ना कर सकेगी।” और जो लोग इस की मुख़ालिफ़त में कोशां (कोशिश में) हैं ख़ुदा से लड़ते हैं जिसका नतीजा उन्हीं की शिकस्त-ए-फ़ाश ज़हूर (ज़ाहिर होना) में आएगा।